ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, CM के बाद फिर से नॉन जाट चेहरे पर बीजेपी ने खेला दांव - Haryana Bjp president Mohan lal - HARYANA BJP PRESIDENT MOHAN LAL

Mohan Lal Badoli made the new president of Haryana BJP : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला करते हुए राई से विधायक मोहन लाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन लाल बडौली की हरियाणा बीजेपी के नए चीफ के तौर पर नियुक्ति की है. नया अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मोहन लाल बडौली ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के आवास जाकर उनसे मुलाकात भी की है. अब जानिए कि कौन हैं हरियाणा बीजेपी के नए चीफ मोहन लाल बडौली.

Mohan Lal Badoli made the new president of Haryana BJP
मोहन लाल बडौली बने हरियाणा बीजेपी के नए चीफ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 5:39 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला करते हुए राई से विधायक मोहन लाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी मोहन लाल बडौली को लोकसभा चुनाव में सोनीपत से चुनाव भी लड़वा चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी का बड़ा कदम बताया जा रहा है.

नॉन जाट को बनाया हरियाणा बीजेपी चीफ : मोहन लाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष चुनकर बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बीजेपी फिलहाल नॉन जाट की राजनीति हरियाणा में करने वाली है. लोकसभा चुनाव के बाद जाट वोट बैंक के बिल्कुल भी साथ न आने के बाद पार्टी ने नॉन जाट मोहन लाल बडौली को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. इस वक्त नॉन जाट नायब सिंह सैनी भी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रभारी कल सीएम के साथ बैठक करने के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं. उससे पहले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अभी तक सीएम नायब सिंह सैनी ही प्रदेश अध्यक्ष का काम देख रहे थे.

कौन हैं मोहन लाल बडौली ? : बीजेपी के नए चीफ मोहन लाल बडौली की बात करें तो वे मौजूदा वक्त में पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं. साथ ही मोहन लाल बडौली को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और मौजूदा सीएम नायब सैनी का करीबी माना जाता है. पहली बार राई से विधायक बने मोहन लाल बडौली संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं. 1989 से मोहन लाल बडौली आरएसएस से जुड़े हुए हैं. संघ के भी करीबी नेता के तौर पर उनकी पहचान है.

Mohan Lal Badoli made the new president of Haryana BJP
मोहन लाल बडौली की सारी डिटेल्स (Etv Bharat)

हरियाणा सीएम ने दी बधाई : वहीं हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहन लाल बडौली को बधाई दी है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राई विधायक श्री मोहन लाल बडौली जी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हरियाणा में संगठनात्मक कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी और फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल के आटे में रेंग रहे थे कीड़े, बच्चों को मिल रहा था एक्सपायरी दूध, प्रिंसिपल सस्पेंड, DEO को फटकार

ये भी पढ़ें : होंडा अमेज कार ने थार को मारी टक्कर, संतुलन बिगड़ने के बाद बिजली के पोल पर चढ़ी गाड़ी

ये भी पढ़ें : अंबाला से बिहार जा रही 80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर, रास्ते में कई हुए बेहोश, हो गया जमकर बवाल

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला करते हुए राई से विधायक मोहन लाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी मोहन लाल बडौली को लोकसभा चुनाव में सोनीपत से चुनाव भी लड़वा चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी का बड़ा कदम बताया जा रहा है.

नॉन जाट को बनाया हरियाणा बीजेपी चीफ : मोहन लाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष चुनकर बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बीजेपी फिलहाल नॉन जाट की राजनीति हरियाणा में करने वाली है. लोकसभा चुनाव के बाद जाट वोट बैंक के बिल्कुल भी साथ न आने के बाद पार्टी ने नॉन जाट मोहन लाल बडौली को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. इस वक्त नॉन जाट नायब सिंह सैनी भी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रभारी कल सीएम के साथ बैठक करने के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं. उससे पहले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अभी तक सीएम नायब सिंह सैनी ही प्रदेश अध्यक्ष का काम देख रहे थे.

कौन हैं मोहन लाल बडौली ? : बीजेपी के नए चीफ मोहन लाल बडौली की बात करें तो वे मौजूदा वक्त में पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं. साथ ही मोहन लाल बडौली को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और मौजूदा सीएम नायब सैनी का करीबी माना जाता है. पहली बार राई से विधायक बने मोहन लाल बडौली संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं. 1989 से मोहन लाल बडौली आरएसएस से जुड़े हुए हैं. संघ के भी करीबी नेता के तौर पर उनकी पहचान है.

Mohan Lal Badoli made the new president of Haryana BJP
मोहन लाल बडौली की सारी डिटेल्स (Etv Bharat)

हरियाणा सीएम ने दी बधाई : वहीं हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहन लाल बडौली को बधाई दी है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राई विधायक श्री मोहन लाल बडौली जी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हरियाणा में संगठनात्मक कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी और फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल के आटे में रेंग रहे थे कीड़े, बच्चों को मिल रहा था एक्सपायरी दूध, प्रिंसिपल सस्पेंड, DEO को फटकार

ये भी पढ़ें : होंडा अमेज कार ने थार को मारी टक्कर, संतुलन बिगड़ने के बाद बिजली के पोल पर चढ़ी गाड़ी

ये भी पढ़ें : अंबाला से बिहार जा रही 80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर, रास्ते में कई हुए बेहोश, हो गया जमकर बवाल

Last Updated : Jul 9, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.