गिरिडीहः ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि बारिश ने त्योहार के रंग को थोड़ा फीका जरूर किया, लेकिन इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. लोगों ने जोश व खरोश के साथ ईद मिलादुन्नबी के त्योहार मनाया. ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से शहर में भव्य जुलूस निकाला गया.
जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए
मोहम्मदी जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. बारिश के बीच ही बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग जुलूस में शामिल होकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांटी. हाथों में इस्लामिक झंडे लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए और सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद किए.
इन इलाकों में भी निकाला गया मोहम्मदी जुलूस
इस अवसर पर शहर भंडारीडीह, बिशनपुर, मोहनपुर, बोडो, मौलाना आजाद चौक, बरवाडीह, कोलडीहा समेत अन्य इलाकों में भी जुलूस निकाला गया. शहरी इलाके के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद मिलादुन्नबी का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया गया.
मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बांटी खुशियां
बताते चलें कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. मुस्लिम समाज के लोग इस दिन इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद के जन्म की खुशियां मनाते हैं. जुलूस के अलावा इस दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और मिठाई बांटी जाती है.
दुनिया को दिया था अमन और शांति का पैगाम
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने अल्लाह के संदेश को लोगों तक पहुंचाया था और दुनिया को इंसानियत की सीख दी थी. उन्होंने दुनिया में अमन-शांति का पैगाम दिया. हजरत मुहम्मद इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर (दूत) के रूप में दुनिया में आए थे और इस्लाम धर्म का प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें-