लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) तैयार की जा रही है. अस्पताल में डायलिसिस यूनिट से लेकर पैथालॉजी तक में सुधार कराया जा रहा है. जिम्मेदारों का कहना है कि ओटी और लैब में सफाई के साथ ही मरीजों को संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा. बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी के सामने नेत्र रोग विभाग की पुरानी ओटी लंबे समय से बंद है. ओटी और वार्ड काफी पुराना हो गया है.
बलरामपुर अस्पताल में पुरानी ओटी को नए सिरे से बनाया जा रहा है. नेत्र विभाग के ऑपरेशन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) अस्थायी तौर पर चल रहे हैं. नेत्र विभाग की इस मॉड्यूलर ओटी में थोड़ा काम बचा है. माना जा रहा है कि इस माह मॉड्यूलर ओटी शुरू हो जाएगी. इसमें नए बेड, नई तकनीकी के उपकरण आदि सुविधाएं होंगी. इससे मरीजों की आंख का ऑपरेशन करने पर संक्रमण का खतरा भी बहुत कम रहेगा. नेत्र विभाग की ओटी में एक दिन में 25 से 30 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं.
डायलिसिस व पैथोलॉजी में सुधार कराया : बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने बताया कि डायलिसिस यूनिट में भी मरम्मत व सुधार कार्य करवाया गया है. फ्लोरिंग मैट बिछाई गई है. अभी उसकी छत में सुधार नहीं कराया जा सका है. ऐसे ही पैथालॉजी लैब में फॉल सीलिंग लगाई गई है. लैब में नई मशीनें, पर्दे आदि लगाने का काम किया जाएगा.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन अरूण ने बताया कि नेत्र रोग विभाग का मॉड्यूलर ओटी तैयार हो रहा है. जल्द ही मरीजों की आंखों के ऑपरेशन वहां किए जा सकेंगे. पैथोलॉजी लैब में भी सुधार कराया जा रहा है. ओटी भी सही करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में OPD में मरीजों को मिला इलाज, KGMU में स्ट्रेचर पर लेटे रहे मरीज, केजीएमयू, लोहिया व पीजीआई के डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल - Doctors strike in Lucknow
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया कमाल, मरीज की दुर्लभ बीमारी दूर कर दी नई जिंदगी