ETV Bharat / state

Budget 2024: मोदी सरकार ने की कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा, जानें इनके बारे में - Cancer drug custom duty slashed

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने बजट 2024 में कैंसर की तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया है. अब देश में कैंसर के मरीज के लिए जिन तीन दवाइयों पर कम पैसा खर्च करना पड़ेगा, उनमें दो इंजेक्शन हैं और एक टैबलेट शामिल है.

कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा
कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री द्वारा कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की गई. साथ ही एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाली एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टर जैसी चीजों पर भी कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया गया. अब देश में कैंसर के मरीज के लिए तीन दवाइयों पर कम पैसा खर्च करना पड़ेगा.

साथ ही देश में बन रही एक्स-रे मशीनों के निर्माण की लागत में भी कमी आएगी. आने वाले समय में मरीज को एक्स-रे करने पर भी कम खर्च करना पड़ेगा. कैंसर की जिन तीन दवाईयों पर से सरकार ने कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की है, उसकी जानकारी देते हुए रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर केमिस्ट एसोसिएशन दिल्ली के महासचिव डॉक्टर बसंत गोयल ने बताया कि यह जो तीन दवाएं हैं यह लंग कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आती है.

कैंसर की इन दवाइयों की कीमत लाखों में: डॉ. बसंत गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा कैंसर की जिन तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) हटाने की घोषणा की गई है उनमें दो इंजेक्शन हैं और एक टैबलेट है. इनमें डिरेक्सटेकन सॉल्ट का एक इंजेक्शन दो लाख 10 हजार रुपए का आता है. जबकि, डुर्वालुमैब साल्ट का इंजेक्शन जो इमफिंजी के नाम से आता है उसकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपए है. इसी तरह ओसिमर्टिनिब साल्ट की टैबलेट जो टैगरिसो के नाम से आती है. उसकी 10 गोली के पत्ते की कीमत एक लाख 51 हजार 670 रुपए है.

अब आधी हो जाएंगी कीमत: डॉ गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा अब इन दवाइयां से कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद इनकी कीमत में 40 से 50% की गिरावट आएगी और यह लगभग आधी कीमत में लोगों को उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि देश में लंग और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के ऊपर इन दवाइयां का खर्चा भी काफी बढ़ गया था. लोग अपने घर और जमीन जायदाद भी बेचने को मजबूर हो जाते थे. अब कस्टम ड्यूटी कम होने से उनका बोझ आधा हो जाएगा.

एक्स-रे मशीनों की लागत में आएगी कमी: एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टर पर कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर आईएमए के पूर्व वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि इन दो चीजों पर सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाने से देश में बन रही एक्स-रे मशीनों की लागत में कमी आएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट में मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में इस स्किलिंग और इनोवेशन के लिए भी अलग से फंड जारी किया है. इससे विशेष तौर पर मेडिकल के क्षेत्र में नए सुधार देखने को मिलेंगे. इससे मेडिकल के क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप शुरू होने से डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में लोगों को सस्ती सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री द्वारा कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की गई. साथ ही एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाली एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टर जैसी चीजों पर भी कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया गया. अब देश में कैंसर के मरीज के लिए तीन दवाइयों पर कम पैसा खर्च करना पड़ेगा.

साथ ही देश में बन रही एक्स-रे मशीनों के निर्माण की लागत में भी कमी आएगी. आने वाले समय में मरीज को एक्स-रे करने पर भी कम खर्च करना पड़ेगा. कैंसर की जिन तीन दवाईयों पर से सरकार ने कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की है, उसकी जानकारी देते हुए रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर केमिस्ट एसोसिएशन दिल्ली के महासचिव डॉक्टर बसंत गोयल ने बताया कि यह जो तीन दवाएं हैं यह लंग कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आती है.

कैंसर की इन दवाइयों की कीमत लाखों में: डॉ. बसंत गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा कैंसर की जिन तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) हटाने की घोषणा की गई है उनमें दो इंजेक्शन हैं और एक टैबलेट है. इनमें डिरेक्सटेकन सॉल्ट का एक इंजेक्शन दो लाख 10 हजार रुपए का आता है. जबकि, डुर्वालुमैब साल्ट का इंजेक्शन जो इमफिंजी के नाम से आता है उसकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपए है. इसी तरह ओसिमर्टिनिब साल्ट की टैबलेट जो टैगरिसो के नाम से आती है. उसकी 10 गोली के पत्ते की कीमत एक लाख 51 हजार 670 रुपए है.

अब आधी हो जाएंगी कीमत: डॉ गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा अब इन दवाइयां से कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद इनकी कीमत में 40 से 50% की गिरावट आएगी और यह लगभग आधी कीमत में लोगों को उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि देश में लंग और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के ऊपर इन दवाइयां का खर्चा भी काफी बढ़ गया था. लोग अपने घर और जमीन जायदाद भी बेचने को मजबूर हो जाते थे. अब कस्टम ड्यूटी कम होने से उनका बोझ आधा हो जाएगा.

एक्स-रे मशीनों की लागत में आएगी कमी: एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टर पर कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर आईएमए के पूर्व वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि इन दो चीजों पर सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाने से देश में बन रही एक्स-रे मशीनों की लागत में कमी आएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट में मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में इस स्किलिंग और इनोवेशन के लिए भी अलग से फंड जारी किया है. इससे विशेष तौर पर मेडिकल के क्षेत्र में नए सुधार देखने को मिलेंगे. इससे मेडिकल के क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप शुरू होने से डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में लोगों को सस्ती सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.