ETV Bharat / state

दूसरी बार कानून मंत्री बनने पर अर्जुन मेघवाल को स्वागत-बधाइयों का दौर जारी - Ministers Portfolio

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:25 AM IST

Congratulations to Arjun Meghwal, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ देने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को सोमवार को विभागों का आवंटन किया गया. बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को तीसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है और लगातार दूसरे कार्यकाल में अर्जुन मेघवाल को कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है.

Central Minister Arjun Ram Meghwal
अर्जुन मेघवाल को स्वागत बधाइयों का दौर जारी (ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर. लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर मोदी के मंत्रिमंडल में स्वतंत्र विभाग के राज्य मंत्री के रूप में शामिल करते हुए कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी अर्जुन मेघवाल को यही मंत्रालय दिया गया था और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन मेघवाल पर भरोसा करते हुए उन्हें दोबारा कानून मंत्री बनाया है. सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन होने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी.

भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास : उधर कानून मंत्री का दूसरी बार दायित्व मिलने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल में उन्होंने शामिल किया है और जन सेवा करने का मौका दिया है. मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश ने विकास आयाम छुए हैं. उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतारते हुए मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करेंगे.

पढ़ें : राजस्थान के 'अर्जुन' पर मोदी ने फिर जताया भरोसा, लगातार तीसरी बार मंत्रिमंडल में मिली जगह - Modi Cabinet

अगले सप्ताह आएंगे बीकानेर : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल मंगलवार को अपने मंत्रालय में काम संभालेंगे और अगले सप्ताह उनका बीकानेर आने का कार्यक्रम है.

बीकानेर के कार्यकर्ताओं में उत्साह : उधर अर्जुन मेघवाल को तीसरी बार मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार बीकानेर से भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं और अर्जुन मेघवाल से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.

बीकानेर. लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर मोदी के मंत्रिमंडल में स्वतंत्र विभाग के राज्य मंत्री के रूप में शामिल करते हुए कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी अर्जुन मेघवाल को यही मंत्रालय दिया गया था और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन मेघवाल पर भरोसा करते हुए उन्हें दोबारा कानून मंत्री बनाया है. सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन होने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी.

भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास : उधर कानून मंत्री का दूसरी बार दायित्व मिलने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल में उन्होंने शामिल किया है और जन सेवा करने का मौका दिया है. मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश ने विकास आयाम छुए हैं. उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतारते हुए मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करेंगे.

पढ़ें : राजस्थान के 'अर्जुन' पर मोदी ने फिर जताया भरोसा, लगातार तीसरी बार मंत्रिमंडल में मिली जगह - Modi Cabinet

अगले सप्ताह आएंगे बीकानेर : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल मंगलवार को अपने मंत्रालय में काम संभालेंगे और अगले सप्ताह उनका बीकानेर आने का कार्यक्रम है.

बीकानेर के कार्यकर्ताओं में उत्साह : उधर अर्जुन मेघवाल को तीसरी बार मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार बीकानेर से भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं और अर्जुन मेघवाल से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.