नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने चोरी के आरोप में वकालत की पढ़ाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 40 मोबाइल फोन फर्जी स्टांप फर्जी मोबाइल बिल बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 14 मामलों के खुलासे का दावा कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों में मुमताज आलम उर्फ विजय पहले से 12 मामलों में शामिल है.
बता दें, कि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ और साउथ कैंपस थाना की ज्वाइंट टीम ने घरों में चोरी और स्नेचिंग करने वाले गैंग से मोबाइल खरीदकर उसका नया बिल बनाकर मार्केट में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. दरअसल साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साउथ कैंपस इलाके में एक चोरी की घटना हुई थी. पुलिस उस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस एक सप्लायर तक पहुंच गई. जब उसकी कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि सप्लायर वकालत की पढ़ाई कर रहा है.
डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को साउथ केंपस थाना इलाके में एक महिला से शिकायत मिली थी कि उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहां से ज्वेलरी और कैश के अलावा तीन मोबाइल चोरी कर ली गई है. उस मामले की छानबीन स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर पवन दहिया और साउथ केंपस एसएचओ नरेश कुमार की टीम कर रही थी. डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज कैमरे को चेक करने के बाद पुलिस चोर तक पहुंच पाई.