पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के विभिन्न जिलों के साथ बगहा में भी पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान चला रही है. इसी क्रम में ऑपरेशन मुस्कान के तीसरे चरण में विगत छह माह के भीतर गुम या चोरी हुए मोबाइल को पुलिस ने अभियान के तहत खोज निकाला. इसके बाद मोबाइल फोन उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया. जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.
बगहा में लोगों को लौटाया गया मोबाइल : खासकर महाशिवरात्रि पर्व के दिन लोग अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर काफी खुश दिखाई पड़ रहे थे. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गुम या चोरी हुए मोबाइल खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया जाता है.
![Operation Muskan In Bagaha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-03-2024/bh-bgh-2-bagaha-police-returned-smile-on-35-mobile-honors-under-operation-muskan-vis-byte-bh10036_08032024133844_0803f_1709885324_603.jpg)
''पिछले छह महीने के भीतर गुम हुए 34 मोबाइल को DIU टीम ने दिन रात एक कर खोज निकाला. जिसके बाद सभी मोबाइल धारकों का सत्यापन कर उन्हें कार्यालय में बुलाकर मोबाइल के रूप में उनको खुशियों की सौगात दी गई.''- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा
159 लोगों के चेहरे पर लौटायी जा चुकी है मुस्कान : बता दें कि इससे पूर्व ऑपरेशन मुस्कान के दो चरणों में तकरीबन 125 लोगों को उनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस किया गया था. तीसरे चरण में महाशिवरात्रि पर्व के दिन एसपी ने अपने कार्यालय में 34 लोगों को उनका मोबाइल वापस किया, जिसके बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने ऑपरेशन मुस्कान की सराहना करते हुए बगहा पुलिस को थैंक्स बोला.
![Operation Muskan In Bagaha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-03-2024/bh-bgh-2-bagaha-police-returned-smile-on-35-mobile-honors-under-operation-muskan-vis-byte-bh10036_08032024133844_0803f_1709885324_670.jpg)
कैसे मिलता है लोगों को मोबाइल? : दरअसल, गुम हुए मोबाइल को लेकर पहले थानों में सनहा दर्ज कराया जाता है. इसके बाद पुलिस अभियान चलाकर लोगों का मोबाइल खोज निकलती है और उनके वास्तविक मालिकों को वापस कर देती है. यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
Bagaha News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लौटाए गए मोबाइल, 42 स्मार्टफोन धारकों के किए गए हवाले
मोतिहारी पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जारी, अब तक 64 लाख से ज्यादा के मोबाइल लौटाए गये