ETV Bharat / state

निजी मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ से परेशान उपभोक्ता करने लगे सरकारी कंपनी की ओर रुख, बीएसएनएल के आकर्षक ऑफर का भी उठा रहे लाभ - Mobile Consumers Troubled

Consumers turning towards BSNL. बीएसएनएल की तरफ एक बार फिर उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ा है. इसका कारण निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज प्लान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.

Consumers Turning Towards BSNL
कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित बीएसएनएल कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 3:22 PM IST

कोडरमाः निजी मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ के कारण अब लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर दिखने लगा है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय की तरफ रुख कर रहे हैं और न सिर्फ अपने पुराने मोबाइल नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं, बल्कि नए सिम कार्ड पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी उठा रहे हैं.

कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित बीएसएनएल कार्यालय में जानकारी देते उपभोक्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की ओर बढ़ा झुकाव

आपको बता दें कि निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज के दर में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है. इसके बाद से बीएसएनएल कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. बीएसएनल के सिम कार्ड के साथ लोगों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस दौरान बीएसएनएल कार्यालय में मौजूद उपभोक्ताओं ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनियों का सिम कार्ड मेंटेन करने में परेशानी हो रही है, क्योंकि निजी कंपनियों के टैरिफ प्लान काफी महंगे हो गए हैं. ऐसे में गरीब उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं.

बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान और ऑफर लुभा रहे उपभोक्ताओं को

गौरतलब है कि जहां कुछ समय पहले तक बीएसएनएल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं अब प्रतिदिन बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय पहुंच रहे हैं और बीएसएनएल का सिम कार्ड खरीद रहे हैं. युवाओं की माने तो निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज के प्लान काफी महंगे कर दिए हैं, जबकि बीएसएनल का टैरिफ निजी कंपनियों के मुकाबले 200 से 300 रुपये कम है.

ये भी पढ़ें-

रांची के बीएसएनल कैंपस में भीषण आग, रामगढ़ से भी पहुंची दमकल की गाड़ियां - Fire in BSNL office Ranchi

एचएफसीएल को बीएसएनएल के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बदलने के लिए मिला बड़ा ऑर्डर

चुनाव खत्म होते ही लगेगा जोर का झटका, मोबाइल कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम - Recharge Plan Increase

कोडरमाः निजी मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ के कारण अब लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर दिखने लगा है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय की तरफ रुख कर रहे हैं और न सिर्फ अपने पुराने मोबाइल नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं, बल्कि नए सिम कार्ड पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी उठा रहे हैं.

कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित बीएसएनएल कार्यालय में जानकारी देते उपभोक्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की ओर बढ़ा झुकाव

आपको बता दें कि निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज के दर में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है. इसके बाद से बीएसएनएल कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. बीएसएनल के सिम कार्ड के साथ लोगों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस दौरान बीएसएनएल कार्यालय में मौजूद उपभोक्ताओं ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनियों का सिम कार्ड मेंटेन करने में परेशानी हो रही है, क्योंकि निजी कंपनियों के टैरिफ प्लान काफी महंगे हो गए हैं. ऐसे में गरीब उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं.

बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान और ऑफर लुभा रहे उपभोक्ताओं को

गौरतलब है कि जहां कुछ समय पहले तक बीएसएनएल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं अब प्रतिदिन बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय पहुंच रहे हैं और बीएसएनएल का सिम कार्ड खरीद रहे हैं. युवाओं की माने तो निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज के प्लान काफी महंगे कर दिए हैं, जबकि बीएसएनल का टैरिफ निजी कंपनियों के मुकाबले 200 से 300 रुपये कम है.

ये भी पढ़ें-

रांची के बीएसएनल कैंपस में भीषण आग, रामगढ़ से भी पहुंची दमकल की गाड़ियां - Fire in BSNL office Ranchi

एचएफसीएल को बीएसएनएल के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बदलने के लिए मिला बड़ा ऑर्डर

चुनाव खत्म होते ही लगेगा जोर का झटका, मोबाइल कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम - Recharge Plan Increase

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.