राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में आक्रोशित भीड़ ने नगर पालिका परिषद का घेराव कर दिया. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या को लेकर कई वार्डों के लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे. वहां जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.
जाति प्रमाण पत्र को लेकर नगर पालिका का घेराव: डोंगरगढ़ शहर में लगातार पिछले लंबे समय से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या देखने को मिलती रही है. इस मामले में पहले भी कई बार प्रदर्शन हुए. लेकिन लंबे समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने नगर पालिका परिषद का घेराव कर दिया.नगर पालिका का घेराव करने पहुंची आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया. महिलाओं ने बताया कि बीते लगभग 6 महीने से उनका आवेदन लगा हुआ है लेकिन अब तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले जब आए तो सर्वे के लिए भेजने की बात कही. ना सर्वे हुआ ना ही आगे कुछ कार्रवाई हुई. हमारी मांग है कि जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाए.- सारिका, स्थानीय
अधिकारी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग: लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने लोगों की बातें सुनी और जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का प्रदर्शन शांत हुआ. मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप झा ने बताया- जाति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव पर 23 जुलाई 2023 को परिषद ने जांच समिति गठित की और अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए प्रस्ताव पास किया गया. इस मामले में एसडीएम ने एक जांच समिति गठित की. जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली."
आज परिषद की बैठक होनी है. अध्यक्ष महोदय से आग्रह कर इस विषय को जुड़वाता हूं. जल्द प्रकरण को सुलझाने की कोशिश की जाएगी - कुलदीप झा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़
एक बार आश्वासन मिलने के बाद वार्ड के लोग शांत हुए और वापस अपने घर चले गए. देखना होगा अधिकारी कब तक इनका जाति प्रमाण पत्र बनवाते हैं.