मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को चोरी करते सीसीटीवी में देखा गया, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाकर आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पब्लिक पर फायरिंग कर दी: वहीं, भीड़ से बचने के लिए आरोपी ने पब्लिक पर फायरिंग कर दी. इसपर भीड़ और बेकाबू हो गई और चोर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह पूरा मामला मिठनपुरा थाना के बैंकर्स कॉलोनी का है.
बदमाश को सदर अस्पताल लाया: बताया जा रहा कि देर रात चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पीट-पीटकर भीड़ ने अधमरा कर दिया. घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी मिठनपुरा थाने की पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस ने भीड़ से बचाकर जख्मी बदमाश को सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है.
बाइक की चोरी कर रहा था युवक: बताया जा रहा कि बैंकर्स कॉलोनी के गली नंबर तीन में एक घर के पास लगी बाइक को चोरी कर एक युवक भाग रहा था. सीसीटीवी में दिखने के बाद बाइक मालिक ने शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. इस पर बदमाश ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई लोग बाल-बाल बचे.
इलाके में नहीं होती पुलिस गश्ती: इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बदमाश को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे. पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. स्थानीय रमेश कुमार ने बताया कि मिठनपुरा पुलिस इलाके में गश्त के लिए नहीं आती है. इस कारण चोर-लुटेरों का आतंक बढ़ गया है.
"बाइक चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. बाद में भीड़ ने उसे पकड़कर हमारे हवाले कर दिया. उसके पास से पिस्टल भी मिला है. पकड़ने के क्रम में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपी
इसे भी पढ़े- रिलायंस ज्वेलरी शॉप में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, डेढ़ करोड़ का आभूषण ले गए थे लुटेरे