ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय को मनरेगाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, लंबित मांगों को पूरा कराने की लगाई गुहार - कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय

MNREGA workers submitted memorandum to congress leader. झारखंड के मनरेगाकर्मियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. मनरेगा कर्मियों ने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सुबोधकांत सहाय को ज्ञापन सौंपा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-January-2024/jh-ran-05-manregakarmi-congress-7210345_20012024171435_2001f_1705751075_844.jpg
MNREGA Workers Submitted Memorandum
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 6:56 PM IST

रांची: राज्यभर के मनरेगाकर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में मनरेगाकर्मियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मनरेगा कर्मियों ने यह फरियाद लगाई कि गठबंधन सरकार में मजबूत सहयोगी होने के नाते मांग पूरा करने का दवाब सरकार पर बनाएं. इससे पूर्व मनरेगाकर्मी जिला स्तर पर झामुमो और कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को इसी तरह का ज्ञापन सौंप चुके हैं. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कांग्रेस कार्यालय में सुबोधकांत सहाय से कहा किजो वादे सत्ता के आने से पहले किए गए थे, उसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है.

सेवा नियमितीकरण और समान वेतन है मांगः झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल के नेता के रूप में अपने भाषण और घोषणापत्र में सेवा नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन सुनिश्चित करने की बात कही थी. इसलिए राज्यभर के मनरेगाकर्मी, सरकार से नहीं पार्टी से वादा पूरा करने का मांग कर रही है.

मांगें पूरा नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनीः झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रमाणिक और प्रदेश सचिव विकास पांडेय ने कहा कि राज्य के मनरेगाकर्मियों की सिर्फ दो मांगें हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेवा नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन की व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मनरेगाकर्मियों ने कहा कि चुनाव पूर्व वादा कर सत्ता में आई पार्टी अब अपना वादा पूरा नहीं कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे मनरेगाकर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

चार वर्षों से कर करे हैं सरकार के निर्णय का इंतजारः कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मनरेगाकर्मियों ने कहा कि हमलोगों ने काफी संयम का परिचय देते हुए चार वर्षों तक सरकार के फैसले का इंतजार किया, लेकिन सरकार द्वारा मनरेगाकर्मियों की सुधि नहीं ली गई. चेतावनी भरे लहजे में मनरेगाकर्मियों ने कहा कि सरकार की उदासीनता से मनरेगाकर्मी काफी आक्रोशित हैं. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

सुबोधकांत सहाय ने मंत्री आलमगीर से बात करने का दिया आश्वासनः मनरेगाकर्मी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अनुपस्थिति में वरीय पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सुबोध कांत सहाय के साथ मनरेगाकर्मियों ने वार्ता की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. जॉन पीटर बागी ने कहा कि सुबोधकांत सहाय ने विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया है. मनरेगाकर्मियों के आज के कार्यक्रम में इम्तियाज, सुमन गांगुली, मो यासीन, परवेज, शिवदेव लोहरा, हाफिजुर रहमान, सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों मनरेगाकर्मी शामिल हुए.

रांची: राज्यभर के मनरेगाकर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में मनरेगाकर्मियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मनरेगा कर्मियों ने यह फरियाद लगाई कि गठबंधन सरकार में मजबूत सहयोगी होने के नाते मांग पूरा करने का दवाब सरकार पर बनाएं. इससे पूर्व मनरेगाकर्मी जिला स्तर पर झामुमो और कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को इसी तरह का ज्ञापन सौंप चुके हैं. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कांग्रेस कार्यालय में सुबोधकांत सहाय से कहा किजो वादे सत्ता के आने से पहले किए गए थे, उसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है.

सेवा नियमितीकरण और समान वेतन है मांगः झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल के नेता के रूप में अपने भाषण और घोषणापत्र में सेवा नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन सुनिश्चित करने की बात कही थी. इसलिए राज्यभर के मनरेगाकर्मी, सरकार से नहीं पार्टी से वादा पूरा करने का मांग कर रही है.

मांगें पूरा नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनीः झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रमाणिक और प्रदेश सचिव विकास पांडेय ने कहा कि राज्य के मनरेगाकर्मियों की सिर्फ दो मांगें हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेवा नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन की व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मनरेगाकर्मियों ने कहा कि चुनाव पूर्व वादा कर सत्ता में आई पार्टी अब अपना वादा पूरा नहीं कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे मनरेगाकर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

चार वर्षों से कर करे हैं सरकार के निर्णय का इंतजारः कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मनरेगाकर्मियों ने कहा कि हमलोगों ने काफी संयम का परिचय देते हुए चार वर्षों तक सरकार के फैसले का इंतजार किया, लेकिन सरकार द्वारा मनरेगाकर्मियों की सुधि नहीं ली गई. चेतावनी भरे लहजे में मनरेगाकर्मियों ने कहा कि सरकार की उदासीनता से मनरेगाकर्मी काफी आक्रोशित हैं. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

सुबोधकांत सहाय ने मंत्री आलमगीर से बात करने का दिया आश्वासनः मनरेगाकर्मी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अनुपस्थिति में वरीय पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सुबोध कांत सहाय के साथ मनरेगाकर्मियों ने वार्ता की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. जॉन पीटर बागी ने कहा कि सुबोधकांत सहाय ने विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया है. मनरेगाकर्मियों के आज के कार्यक्रम में इम्तियाज, सुमन गांगुली, मो यासीन, परवेज, शिवदेव लोहरा, हाफिजुर रहमान, सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों मनरेगाकर्मी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.