ETV Bharat / state

जयपुर की सड़क, फुटपाथ और रोड लाइट की जांच करेगी एमएनआईटी - MNIT inspection - MNIT INSPECTION

जयपुर ग्रेटर निगम में कमिश्नर को बीते कुछ दिनों से सड़कों की गुणवत्तापूर्ण और वर्क ऑर्डर के अनुरूप सड़कें नहीं बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसे देखते हुए कमिश्नर एमएनआईटी से सड़कों समेत कई कामों की गुणवत्ती की जांच करवाएंगे .

सड़कों की जांच करेगी एमएनआईटी
सड़कों की जांच करेगी एमएनआईटी (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 9:50 PM IST

जयपुर. बीते दिनों ठेकेदारों ने ग्रेटर निगम क्षेत्र में जो सड़कें और फुटपाथ का निर्माण कराया, जो रोड लाइट रिपेयर की गई. इन सब की जांच अब एमएनआईटी करेगी. ग्रेटर निगम की कमिश्नर रूकमणि रियाड़ ने एमएनआईटी जयपुर को एक पत्र जारी कर बीते कुछ महीनों में हुए 9 कार्यों की जांच कर उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) जयपुर की सड़कों और फुटपाथ की क्वालिटी जांचेगी. इसके अलावा मेजरमेंट लेते हुए ये भी सुनिश्चित करेगी कि जो वर्क ऑर्डर नगर निगम ने ठेकेदार को दिया था उसके अनुरूप काम हुआ है या नहीं ?. दरअसल, सड़कों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए निगम प्रशासन ने थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन करवाने का फैसला किया है. इसके लिए निगम एमएनआईटी को 5.31 लाख रुपए भी देगी. जानकारी के अनुसार निगम कमिश्नर को बीते कुछ दिनों से सड़कों की गुणवत्तापूर्ण और वर्क ऑर्डर के अनुरूप सड़कें नहीं बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसे देखते हुए कमिश्नर से एमएनआईटी से सड़कों का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन करवा रही है.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम, कचरे के सेग्रीगेशन और नाला सफाई पर जोर - Jaipur Municipal Corporation

इन कामों की होगी चेकिंग : कमिश्नर ने एमएनआईटी को पत्र लिखकर मानसरोवर जोन के वार्ड 12 में किए गए बीटी सड़क, विद्याधर नगर जोन के वार्ड 23, 24 के तहत किए गए इंटरलॉकिंग टाइल्स और सड़क, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, मानसरोवर जोन एरिया में टूटे हुए पोल की जगह लगाए नए पोल, नए फीडर, पिलर, पैनल की एसेसरीज को बदलने के काम की जांच करने को कहा है. इसके अलावा जगतपुरा जोन में वार्ड 118 में स्थित सेक्टर 18 प्रताप नगर के ब्लॉक संख्या 185 में बनाई सीसी सड़क, मानसरोवर जोन में वार्ड नं. 70 के मध्यम मार्ग पर वरूण पथ चौराहे से स्वर्ण पथ चौराहे तक नाले की मरम्मत और उसके कवरिंग के लिए करवाए गए काम और जोन-31 में गलियों की मरम्मत के लिए करवाए गए काम की जांच कराई जाएगी.

इसके साथ ही वार्ड 52, 54, 55 और 57 में एआरसी के तहत किए गए काम, वार्ड 16, 17, 18 की कॉलोनियों में किए गए फुटपाथ टाइल्स और डामर की सड़क के काम, वार्ड 58, 61 और 62 में किए गए विकास कार्य और वार्ड 69 में केएल सैनी स्टेडियम के अंडर पाथ-वे के मरम्मत कार्य की जांच करने के लिए पत्र लिखा है.

जयपुर. बीते दिनों ठेकेदारों ने ग्रेटर निगम क्षेत्र में जो सड़कें और फुटपाथ का निर्माण कराया, जो रोड लाइट रिपेयर की गई. इन सब की जांच अब एमएनआईटी करेगी. ग्रेटर निगम की कमिश्नर रूकमणि रियाड़ ने एमएनआईटी जयपुर को एक पत्र जारी कर बीते कुछ महीनों में हुए 9 कार्यों की जांच कर उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) जयपुर की सड़कों और फुटपाथ की क्वालिटी जांचेगी. इसके अलावा मेजरमेंट लेते हुए ये भी सुनिश्चित करेगी कि जो वर्क ऑर्डर नगर निगम ने ठेकेदार को दिया था उसके अनुरूप काम हुआ है या नहीं ?. दरअसल, सड़कों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए निगम प्रशासन ने थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन करवाने का फैसला किया है. इसके लिए निगम एमएनआईटी को 5.31 लाख रुपए भी देगी. जानकारी के अनुसार निगम कमिश्नर को बीते कुछ दिनों से सड़कों की गुणवत्तापूर्ण और वर्क ऑर्डर के अनुरूप सड़कें नहीं बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसे देखते हुए कमिश्नर से एमएनआईटी से सड़कों का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन करवा रही है.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर एक्टिव मोड पर जयपुर के निगम, कचरे के सेग्रीगेशन और नाला सफाई पर जोर - Jaipur Municipal Corporation

इन कामों की होगी चेकिंग : कमिश्नर ने एमएनआईटी को पत्र लिखकर मानसरोवर जोन के वार्ड 12 में किए गए बीटी सड़क, विद्याधर नगर जोन के वार्ड 23, 24 के तहत किए गए इंटरलॉकिंग टाइल्स और सड़क, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, मानसरोवर जोन एरिया में टूटे हुए पोल की जगह लगाए नए पोल, नए फीडर, पिलर, पैनल की एसेसरीज को बदलने के काम की जांच करने को कहा है. इसके अलावा जगतपुरा जोन में वार्ड 118 में स्थित सेक्टर 18 प्रताप नगर के ब्लॉक संख्या 185 में बनाई सीसी सड़क, मानसरोवर जोन में वार्ड नं. 70 के मध्यम मार्ग पर वरूण पथ चौराहे से स्वर्ण पथ चौराहे तक नाले की मरम्मत और उसके कवरिंग के लिए करवाए गए काम और जोन-31 में गलियों की मरम्मत के लिए करवाए गए काम की जांच कराई जाएगी.

इसके साथ ही वार्ड 52, 54, 55 और 57 में एआरसी के तहत किए गए काम, वार्ड 16, 17, 18 की कॉलोनियों में किए गए फुटपाथ टाइल्स और डामर की सड़क के काम, वार्ड 58, 61 और 62 में किए गए विकास कार्य और वार्ड 69 में केएल सैनी स्टेडियम के अंडर पाथ-वे के मरम्मत कार्य की जांच करने के लिए पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.