ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नाराज हुए विधायक यूनुस खान, जिला कलेक्टर, एसडीएम के ​आग्रह को भी किया दरकिनार - 78th Independence Day

डीडवाना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक यूनुस खान नाराज हो गए. नाराजगी के चलते वे मंच पर नहीं बैठे और दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर बैठ गए. उन्होंने इस दौरान कलेक्टर और एसडीएम के आग्रह को भी दरकिनार कर दिया.

Independence Day event in Deedwana
डीडवाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 9:41 PM IST

स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्यों नाराज हुए विधायक यूनुस खान? (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में विधायक यूनुस खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन मंच पर उनको तवज्जो नहीं मिलने से नाराज होकर मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर बैठ गए.

दरअसल, आपको बता दें कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक के लिए मंच पर स्थान आरक्षित था. इसी दौरान जब यूनुस खान मंच पर पहुंचे, तो उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी गई. हालांकि वे अपनी आरक्षित सीट पर जाकर बैठ गए, तभी वहां भाजपा नेता और यूनुस खान के सामने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र सिंह जोधा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, तो प्रशासन में जोधा के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं को भी मंच पर बैठा लिया. इस पर यूनुस खान नाराज हो गए और मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों में जनता के बीच जाकर बैठ गए.

पढ़ें: अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी: पायलट गुट नाराज, ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारणी भंग करने से उपजा विवाद - Factionalism in Ajmer Congress

लगाया राजनीतिक रंग देने का आरोप: उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब वे मंच पर पहुंचे, तो प्रशासन ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी, लेकिन भाजपा नेताओं को सीट आरक्षित नहीं होने के बावजूद मंच पर तवज्जो दी गई, जो न्यायोचित नहीं है. यह जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान है. उन्होंने प्रशासन पर स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया. हालांकि इस घटना से प्रशासन भी सकते में आ गया और तुरंत डीडवाना तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, यूनुस खान के पास पहुंचे और मंच पर चलने का आग्रह किया, मगर वे नहीं माने.

पढ़ें: सरकारी डॉक्टरों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा के खिलाफ खोला मोर्चा, अमर्यादित भाषा बोलने पर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध - Doctors protested in Jhunjhunu

जिला कलेक्टर को भी किया मना: साथ ही जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा और उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने भी यूनुस खान को मंच पर बैठने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर​ दिया कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता के बीच ही बैठेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम को भी राजनीतिक रंग दे दिया.

पढ़ें: पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! जानें पूरा मामला - UmmedaRam Beniwal welcome Program

इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी कार्यक्रम में पहुंचे, जिन्हें जिला प्रशासन ने मंच पर बैठाया. इस दौरान मंच पर जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा बैठे रहे. दूसरी ओर विधायक यूनुस खान दर्शक दीर्घा में बैठे रहे. हालांकि जब मीडिया ने जब यूनुस खान से इस बारे में प्रतिक्रिया लेना चाहा, तो उन्होंने सवाल को टाल दिया.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्यों नाराज हुए विधायक यूनुस खान? (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में विधायक यूनुस खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन मंच पर उनको तवज्जो नहीं मिलने से नाराज होकर मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर बैठ गए.

दरअसल, आपको बता दें कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक के लिए मंच पर स्थान आरक्षित था. इसी दौरान जब यूनुस खान मंच पर पहुंचे, तो उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी गई. हालांकि वे अपनी आरक्षित सीट पर जाकर बैठ गए, तभी वहां भाजपा नेता और यूनुस खान के सामने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र सिंह जोधा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, तो प्रशासन में जोधा के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं को भी मंच पर बैठा लिया. इस पर यूनुस खान नाराज हो गए और मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों में जनता के बीच जाकर बैठ गए.

पढ़ें: अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी: पायलट गुट नाराज, ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारणी भंग करने से उपजा विवाद - Factionalism in Ajmer Congress

लगाया राजनीतिक रंग देने का आरोप: उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब वे मंच पर पहुंचे, तो प्रशासन ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी, लेकिन भाजपा नेताओं को सीट आरक्षित नहीं होने के बावजूद मंच पर तवज्जो दी गई, जो न्यायोचित नहीं है. यह जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान है. उन्होंने प्रशासन पर स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया. हालांकि इस घटना से प्रशासन भी सकते में आ गया और तुरंत डीडवाना तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, यूनुस खान के पास पहुंचे और मंच पर चलने का आग्रह किया, मगर वे नहीं माने.

पढ़ें: सरकारी डॉक्टरों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा के खिलाफ खोला मोर्चा, अमर्यादित भाषा बोलने पर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध - Doctors protested in Jhunjhunu

जिला कलेक्टर को भी किया मना: साथ ही जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा और उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने भी यूनुस खान को मंच पर बैठने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर​ दिया कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता के बीच ही बैठेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम को भी राजनीतिक रंग दे दिया.

पढ़ें: पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! जानें पूरा मामला - UmmedaRam Beniwal welcome Program

इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी कार्यक्रम में पहुंचे, जिन्हें जिला प्रशासन ने मंच पर बैठाया. इस दौरान मंच पर जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा बैठे रहे. दूसरी ओर विधायक यूनुस खान दर्शक दीर्घा में बैठे रहे. हालांकि जब मीडिया ने जब यूनुस खान से इस बारे में प्रतिक्रिया लेना चाहा, तो उन्होंने सवाल को टाल दिया.

Last Updated : Aug 15, 2024, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.