ETV Bharat / state

किशनगढ़ में व्यापारियों को गैंगस्टरर्स के नाम धमकी, विधायक चौधरी बोले, आरोपियों को बेनकाब करे पुलिस, नहीं तो आगे तक जाएगी बात - THREAT BY GANGSTERS IN KISANGARH

किशनगढ़ में व्यापारियों को गैंगस्टर के नाम से धमकी मिलने के मामले में विधायक विकास चौधरी ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.

Threat By  Gangsters In Kisangarh
एसपी से मिलने गए विधायक विकास चौधरी व प्रतिनिधिमंडल (Photo ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 4:56 PM IST

अजमेर: मार्बल सिटी किशनगढ़ में दो व्यापारियों को फोन पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी के मामले में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने अजमेर में एसपी वन्दिता राणा से मिलकर धमकी देने वाले लोगों को जल्द ही बेनकाब करने की मांग की है. चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह का पर्दाफाश नहीं करती है तो फिर इस मामले को आगे तक ले जाया जाएगा.

किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी (Video ETV Bharat Ajmer)

किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी ने बुधवार को अजमेर पहुंचकर एसपी वंदिता राणा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यहां के दो व्यापारियों को व्हाट्सएप कॉल कर पहले वीरेंद्र चारण के नाम से धमकाया. उसके बाद रोहित गोदारा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाकर करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इससे व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई. विधायक विकास चौधरी ने एसपी से बड़े गैंगस्टर के नाम से व्यापारियों को धमकी देने के मामले को जल्द बेनकाब करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही धमकी देने वालों को बेनकाब नहीं करती है तो यह मामला और आगे तक जाएगा.

पढ़ें: किशनगढ़ में कारोबारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, मांगी फिरौती, कहा-बात नहीं मानी, तो मोटा झटका देंगे

विधायक बोले- मैं व्यापारियों के साथ: किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ के हर व्यापारी के साथ कांग्रेस पार्टी और उनका विधायक खड़ा है. हम व्यापारियों की लड़ाई शांतिपूर्वक तरीके से लड़ रहे हैं. किसी गैंगस्टर का किसी व्यापारी को फोन आना ही बड़ी बात है. इससे व्यापारियों में भय का माहौल है. एसपी ने भरोसा दिलाया कि धमकी देने वाले कोई भी लोग हो और उसके पीछे कितनी भी बड़ी चैन हो, उन सभी को बेनकाब किया जाएगा. एसपी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में विधायक विकास चौधरी के साथ किशनगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद थे.

अजमेर: मार्बल सिटी किशनगढ़ में दो व्यापारियों को फोन पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी के मामले में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने अजमेर में एसपी वन्दिता राणा से मिलकर धमकी देने वाले लोगों को जल्द ही बेनकाब करने की मांग की है. चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह का पर्दाफाश नहीं करती है तो फिर इस मामले को आगे तक ले जाया जाएगा.

किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी (Video ETV Bharat Ajmer)

किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी ने बुधवार को अजमेर पहुंचकर एसपी वंदिता राणा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यहां के दो व्यापारियों को व्हाट्सएप कॉल कर पहले वीरेंद्र चारण के नाम से धमकाया. उसके बाद रोहित गोदारा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाकर करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इससे व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई. विधायक विकास चौधरी ने एसपी से बड़े गैंगस्टर के नाम से व्यापारियों को धमकी देने के मामले को जल्द बेनकाब करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही धमकी देने वालों को बेनकाब नहीं करती है तो यह मामला और आगे तक जाएगा.

पढ़ें: किशनगढ़ में कारोबारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, मांगी फिरौती, कहा-बात नहीं मानी, तो मोटा झटका देंगे

विधायक बोले- मैं व्यापारियों के साथ: किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ के हर व्यापारी के साथ कांग्रेस पार्टी और उनका विधायक खड़ा है. हम व्यापारियों की लड़ाई शांतिपूर्वक तरीके से लड़ रहे हैं. किसी गैंगस्टर का किसी व्यापारी को फोन आना ही बड़ी बात है. इससे व्यापारियों में भय का माहौल है. एसपी ने भरोसा दिलाया कि धमकी देने वाले कोई भी लोग हो और उसके पीछे कितनी भी बड़ी चैन हो, उन सभी को बेनकाब किया जाएगा. एसपी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में विधायक विकास चौधरी के साथ किशनगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद थे.

Last Updated : Nov 13, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.