कांगड़ा: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को शनिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस विधायक ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके स्टाफ सदस्यों को फोन करके अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी है, वे अपने करीबी लोगों का नाम नहीं बताना चाहते हैं, जिन्हें धमकी मिली है. सुधीर शर्मा ने मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से बात की है. मामले में जांच चल रही है.
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि हमने प्रारंभिक खतरे का आकलन किया है. कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा इस सप्ताह हम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (आईबी, स्पेशल ब्यूरो और रॉ) के साथ समन्वय में अपने विस्तृत खतरे का आकलन करेंगे और फिर सुरक्षा के स्तर पर निर्णय लेंगे. वहीं, धर्मशाला के एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि विधायक सुधीर शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब सुधीर शर्मा के साथ दो सुरक्षा सेवा अधिकारी (PSO) होंगे और उनके घर पर क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गई है.
बता दें कि विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके स्टाफ के सदस्य को विदेश के नंबर से धमकी भरे फोन आए थे और जान से मारने की धमकी मिली है, यह कॉल कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर की गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से की थी. विधायक सुधीर शर्मा ने यह भी बताया था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
ये भी पढ़े: सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता पर आरोप, CM और DGP से की शिकायत