ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय के निशाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल पर लगाया ढुल्लू को बचाने का आरोप - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MLA Saryu Rai targeted Babulal Marandi. जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लिया है. सरयू राय ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को बचाने का आरोप लगाया है.

MLA Saryu Rai targeted Babulal Marandi over Dhullu Mahto issue in Jamshedpur
जमशेदपुर में विधायक सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी ने प्रत्याशी ढुल्लू महतो को बचाने का आरोप लगाया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 11:07 PM IST

विधायक सरयू रायू की प्रेस वार्ता

जमशेदपुरः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी पर हमला बोला है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर विधायक सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा.

भाजपा के द्वारा धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो को टिकट देने पर विधायक सरयू राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ का फैसला है, अगर किसी व्यक्ति को किसी मामले में दो साल से अधिक की सजा होती है तो चुनाव आयोग के नियम के अनुसार वह विधायक और सासंद चुनाव के लिए अयोग्य हो जाएंगे.

विधायक सरयू राय ने आगे कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी को कहा है कि उनकी जांच की जाए. ED ने कोर्ट को कहा है कि वे जांच कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी को देखना चाहिए वे तो रोज हेमंत सोरेन के खिलाफ जजमेंट देते रहते हैं, उन्हें तो पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जो आरोप हेमंत सोरेन पर लगे हैं, उससे गंभीर आरोप भाजपा के प्रत्याशी पर लगे हैं.

भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हैं पर धमकी मिलती है- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने कहा कि जैसे ही ढुल्लू महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया तो उनके विरोध में भाजपा के नेता कृष्णा अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विरोध जताया. पत्र लिखने के चार घंटे के बाद ही कृष्णा अग्रवाल को धमकी मिलती है, जिसका ऑडियो वायरल हुआ. मैं इसलिए ही धनबाद गया ताकि भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल को ढांढस बंधा सकूं.

प्रिंस खान ने मुझे और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि इसके बाद मुझे और कृष्णा अग्रवाल को किसी प्रिंस खान ने धमकी दी. प्रिंस खान के खिलाफ कोई भाजपा का कार्यकर्ता और नेता कुछ नहीं बोलता. भाजपा के एक कार्यकर्ता को धमकी दी गई उसपर बाबूलाल मरांडी भी कुछ नहीं बोले. विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया कि जेल में रहने के दौरान ढुल्लू महतो और प्रिंस खान के बीच कुछ समझौता तो नहीं हुआ.

विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रिंस खान के प्रत्यारोपण के लिए झारखंड के विधानसभा में ध्यानाकर्षण करवाया. सरकार ने इसके जबाब में कहा कि गृह मंत्रालय को लिख दिया है, गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय को लिखा है. आखिर बाबूलाल मंराडी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि रस्सी बांधकर उसे दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतारा जा सके ताकि मीडिया देखे कि कौन है प्रिंस खान. उन्होंने धनबाद के भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे वैसे लोगों का चुनाव करें जो धनबाद के हित के बारे में बात करें.

कार्यकर्ता की इच्छा, मैं धनबाद से चुनाव लडूं- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने के सवाल है तो इस मामले में उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह धनबाद से चुनाव लड़ें. वहीं धनबाद से भी कई लोग उनसे संपर्क में हैं और उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं. हालांकि सरयू राय ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस के वरीय नेताओं से उनकी बात हुई है और उन्हें हमने कहा है कि वह ऐसे लोगों को टिकट दें जो जीत सके.

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय का हल्ला बोल जारी, कहा- चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं धनबाद बीजेपी प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

विधायक सरयू रायू की प्रेस वार्ता

जमशेदपुरः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी पर हमला बोला है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर विधायक सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा.

भाजपा के द्वारा धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो को टिकट देने पर विधायक सरयू राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ का फैसला है, अगर किसी व्यक्ति को किसी मामले में दो साल से अधिक की सजा होती है तो चुनाव आयोग के नियम के अनुसार वह विधायक और सासंद चुनाव के लिए अयोग्य हो जाएंगे.

विधायक सरयू राय ने आगे कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी को कहा है कि उनकी जांच की जाए. ED ने कोर्ट को कहा है कि वे जांच कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी को देखना चाहिए वे तो रोज हेमंत सोरेन के खिलाफ जजमेंट देते रहते हैं, उन्हें तो पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जो आरोप हेमंत सोरेन पर लगे हैं, उससे गंभीर आरोप भाजपा के प्रत्याशी पर लगे हैं.

भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हैं पर धमकी मिलती है- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने कहा कि जैसे ही ढुल्लू महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया तो उनके विरोध में भाजपा के नेता कृष्णा अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विरोध जताया. पत्र लिखने के चार घंटे के बाद ही कृष्णा अग्रवाल को धमकी मिलती है, जिसका ऑडियो वायरल हुआ. मैं इसलिए ही धनबाद गया ताकि भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल को ढांढस बंधा सकूं.

प्रिंस खान ने मुझे और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि इसके बाद मुझे और कृष्णा अग्रवाल को किसी प्रिंस खान ने धमकी दी. प्रिंस खान के खिलाफ कोई भाजपा का कार्यकर्ता और नेता कुछ नहीं बोलता. भाजपा के एक कार्यकर्ता को धमकी दी गई उसपर बाबूलाल मरांडी भी कुछ नहीं बोले. विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया कि जेल में रहने के दौरान ढुल्लू महतो और प्रिंस खान के बीच कुछ समझौता तो नहीं हुआ.

विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रिंस खान के प्रत्यारोपण के लिए झारखंड के विधानसभा में ध्यानाकर्षण करवाया. सरकार ने इसके जबाब में कहा कि गृह मंत्रालय को लिख दिया है, गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय को लिखा है. आखिर बाबूलाल मंराडी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि रस्सी बांधकर उसे दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतारा जा सके ताकि मीडिया देखे कि कौन है प्रिंस खान. उन्होंने धनबाद के भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे वैसे लोगों का चुनाव करें जो धनबाद के हित के बारे में बात करें.

कार्यकर्ता की इच्छा, मैं धनबाद से चुनाव लडूं- सरयू राय

विधायक सरयू राय ने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने के सवाल है तो इस मामले में उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह धनबाद से चुनाव लड़ें. वहीं धनबाद से भी कई लोग उनसे संपर्क में हैं और उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं. हालांकि सरयू राय ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस के वरीय नेताओं से उनकी बात हुई है और उन्हें हमने कहा है कि वह ऐसे लोगों को टिकट दें जो जीत सके.

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय का हल्ला बोल जारी, कहा- चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं धनबाद बीजेपी प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.