मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में छेरता मांगने निकली. विधायक रेणुका सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी पहुंची. जहां उन्होंने गोंड किसान परिवार के घर पहुंचकर छेर छेरता मांगा. इस दौरान विधायक ने सभी को छेरछेरा की बधाईयां दी.
रेणुका सिंह ने बचपन की यादें की ताजा : रेणुका सिंह ने इस दौरान अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मैंने बचपन में खूब छेर छेरता मांगा है. स्कूल जाने के लिए घर से निकलती थी और अपने सहपाठियों के साथ गांव में छेरता मांगने चली जाती थी. फिर जो भी खाने का सामान छेरता में मिलता थी. उसे लेकर पिकनिक मनाने जाते थे. विधायक ने छेर बरक दिन छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेरहेरा' कहते हुए दान मांगा.
ग्रामीणों ने विधायक को दिया दान : इस दौरान लोगों ने विधायक रेणुका सिंह को भेंट में चावल और आलू भी दिए. विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी पर बच्चों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की टोली घर-घर जाकर दान मांगते हैं. धनी और गरीब एक दूसरे के घर दान मांगने जाते हैं. धान, राशि और सामग्री गांवों में रचनात्मक कार्यों में लगाई जाती है.
विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान कहा कि छेरछेरा की भावना है कि किसानों के उत्पादित फसल केवल उसके लिए नहीं बल्कि समाज के अभावग्रस्त और जरूरतमंद , कामगारों और पशु-पक्षियों के लिए भी काम आती है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह और बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.