ETV Bharat / state

किसानों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात, जानें पूरा मामला - FARMERS PROBLEMS IN BARMER

विधायक रविंद्र सिंह भाटी किसानों के साथ एडीएम और एसपी से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया.

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 10:39 AM IST

बाड़मेर : जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एडीएम और एसपी से मुलाकात की. उन्होंने बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए किसानों के मुआवजे में हो रही धांधली पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप : जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर बिजली कंपनियों की ओर से किसानों के साथ की जा रही कथित धांधली और अनैतिक व्यवहार पर चर्चा की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियां उनकी जमीन पर बिजली के पोल खड़े करने के बदले मिलने वाले मुआवजे में भारी गड़बड़ी कर रही है. कंपनियां बिचौलियों के माध्यम से किसानों को उनका हक नहीं दे रही. मुआवजे की राशि 8 लाख रुपए तय है. वहीं, बिचौलियों के जरिए किसानों को केवल 50 हजार से एक लाख रुपए में ही निपटा दिया जाता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि कोई किसान इस अनियमितता का विरोध करता है, तो बिजली कंपनियां उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देती है और पुलिस कार्रवाई के जरिए उन्हें दबाने का प्रयास करती है. इस अन्यायपूर्ण व्यवहार से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने SP से की मुलाकात (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें. पश्चिमी राजस्थान में बिजली संकट से किसान कर रहे त्राहिमाम : रविंद्र सिंह भाटी

किसानों को मिले उनका हक : इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार देर शाम विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत ओर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विधायक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि किसानों को उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा मिले और बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खत्म किया जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो यह मामला राज्य स्तर पर उठाया जाएगा. भाटी ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है.

बाड़मेर : जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एडीएम और एसपी से मुलाकात की. उन्होंने बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए किसानों के मुआवजे में हो रही धांधली पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप : जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर बिजली कंपनियों की ओर से किसानों के साथ की जा रही कथित धांधली और अनैतिक व्यवहार पर चर्चा की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियां उनकी जमीन पर बिजली के पोल खड़े करने के बदले मिलने वाले मुआवजे में भारी गड़बड़ी कर रही है. कंपनियां बिचौलियों के माध्यम से किसानों को उनका हक नहीं दे रही. मुआवजे की राशि 8 लाख रुपए तय है. वहीं, बिचौलियों के जरिए किसानों को केवल 50 हजार से एक लाख रुपए में ही निपटा दिया जाता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि कोई किसान इस अनियमितता का विरोध करता है, तो बिजली कंपनियां उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देती है और पुलिस कार्रवाई के जरिए उन्हें दबाने का प्रयास करती है. इस अन्यायपूर्ण व्यवहार से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने SP से की मुलाकात (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें. पश्चिमी राजस्थान में बिजली संकट से किसान कर रहे त्राहिमाम : रविंद्र सिंह भाटी

किसानों को मिले उनका हक : इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार देर शाम विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत ओर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विधायक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि किसानों को उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा मिले और बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खत्म किया जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो यह मामला राज्य स्तर पर उठाया जाएगा. भाटी ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है.

Last Updated : Dec 8, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.