बागेश्वर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बागेश्वर में देवभूमि सुकन्या श्रेष्ठता पुरस्कार के तहत जिलेभर में शिक्षा, खेलकूद आदि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिले के विद्यालयों की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बागेश्वर पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया. इस मौके पर विधायक पार्वती दास ने कहा कि बालिका दिवस के अवसर पर आज छात्राओं को पुरस्कृत करना काफी अच्छा लग रहा है. आज के वक्त में छात्रों के मुकाबले छात्राएं काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें सम्मान देने से उनका मनोबल बढ़ता है.
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि महिलाओं के द्वारा लगातार देश दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया जा रहा है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. चाहे राजनीति का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो. खेलकूद और अन्य किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों की तरह ही बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उनके बेहतर प्रदर्शन को लगातार सम्मान मिलते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः जानें, आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुरस्कृत छात्रा कोमल बिष्ट ने कहा कि उनके लिए ये काफी अच्छा अनुभव रहा कि आज के कार्यक्रम में हमारे विद्यालय की छात्राओं को भी प्रस्तुत होने का मौका मिला है. कोमल ने कहा कि हम छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगी. छात्रा प्रज्ञा जोशी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हमें और हमारे विद्यालय की छात्राओं को सम्मान पाने का मौका मिला है. आज सांस्कृतिक, खेलकूद के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी हर जगह पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे हैं.
बालिकाओं ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ: 'बेटी पर अभिमान करो, जन्म होने पर सम्मान करो, बेटी बचेगी सृष्टि रचेगी' थीम के तहत गैरसैंण क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता अंजना रावत द्वारा गैरसैंण ब्लॉक के पजयाणा गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर गांव में नवजन्मी तीन बालिकाओं को बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया. नवजन्मी बालिकाओं और उनके माता-पिता द्वारा दीप प्रज्वलित कर और कैक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज पजयाणा (गैरसैंण) के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और नोनिहाल उपस्थित रहे.