ETV Bharat / state

बिजली-पानी की समस्या का विधायक मुकेश भाकर ने जताया विरोध, दी 7 दिन में सुधार करने की चेतावनी - protest over water and electricity

डीडवाना जिले में बिजली-पानी की समस्या को लेकर लांडनू विधायक मुकेश भाकर ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने 7 दिन की चेतावनी दी और कहा कि इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Ladnun MLA Mukesh Bhakar
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (ETV Bharat Kuchman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 5:04 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:19 PM IST

मुकेश भाकर ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी. डीडवाना जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और पेयजल संकट के कारण आमजन बेहद परेशान है. इसे लेकर कल डीडवाना विधायक यूनुस खान विरोध जता चुके हैं. वहीं मंगलवार को लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पानी, बिजली की समस्या पर विरोध जताया. उन्होंने प्रशासन को 7 दिन की चेतावनी दी है. इसके बाद बड़ा आंदोलन करने की बात कही है.

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडवाना पहुंचे और जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के समक्ष बिजली कटौती और पेयजल संकट पर नाराजगी जताई. भाकर ने कहा कि लाडनूं शहर और समूचे विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौर में बिजली की घोषित कटौती की जा रही है. बिजली कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है. मनमर्जी से कई घंटो तक कटौती की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शहर तथा गांव में पेयजल संकट बरकरार है. लोगों को भीषण गर्मी में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो रहा. गांवो में 8 से 10 दिनों के अंतराल से पानी की आपूर्ति हो रही है.

पढ़ें: पानी-बिजली पर हाहाकार, सीएम और मंत्री भ्रमण में व्यस्त, राज्यपाल से मिलकर की दखल की मांग- डोटासरा - Dotasara Targeted The Government

उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली और पानी विभाग से जुड़े अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं कर रहे. अधिकारियों ने जनता के फोन उठाना तक बंद कर दिया है. उन्होंने जिला कलेक्टर से दोनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने रवैए में सुधार करने और जनता को तत्काल राहत दिलाने की मांग की. जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. साथ ही लाडनूं में पानी, बिजली की समस्याओं को लेकर कंट्रोल रूम बनाकर जनता की सुनवाई करने और समस्या का को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी-बिजली का संकट, आज से प्रभारी सचिव उतरेंगे फील्ड में, हालत देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट - WATER AND ELECTRICITY CRISIS

धौलपुर में ट्रांसफार्मर में लगी आग फैली: धौलपुर में सोमवार रात को 33 जीएसएस सैंपऊ के जंफर में फाल्ट होने के साथ भारी भरकम ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग की चिंगारियां से जीएसएस के परिक्षेत्र क्षेत्र को भी आगोश में ले लिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. इससे उपखंड इलाके में 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

बिजली विभाग के एईएन पुष्पेंद्र कुमार चौधरी ने बताया भीषण गर्मी की वजह से सोमवार रात्रि को 33 जीएसएस सैंपऊ के बिजली के ट्रांसफार्मर में जंफर में फाल्ट होने के साथ भीषण आग लग गई. आग हादसा तेज तापमान की वजह से हुआ. रात करीब 10 बजे के आसपास अचानक 33 जीएसएस के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के साथ फ्यूज में आग लगी थी. करीब 5 मिनट तक ट्रांसफार्मर के फ्यूज जलते रहे. फ्यूज और जंफर से निकली चिंगारी ने आसपास झाड़ियां को आगोश में ले लिया.

मुकेश भाकर ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी. डीडवाना जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और पेयजल संकट के कारण आमजन बेहद परेशान है. इसे लेकर कल डीडवाना विधायक यूनुस खान विरोध जता चुके हैं. वहीं मंगलवार को लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पानी, बिजली की समस्या पर विरोध जताया. उन्होंने प्रशासन को 7 दिन की चेतावनी दी है. इसके बाद बड़ा आंदोलन करने की बात कही है.

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडवाना पहुंचे और जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के समक्ष बिजली कटौती और पेयजल संकट पर नाराजगी जताई. भाकर ने कहा कि लाडनूं शहर और समूचे विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौर में बिजली की घोषित कटौती की जा रही है. बिजली कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है. मनमर्जी से कई घंटो तक कटौती की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शहर तथा गांव में पेयजल संकट बरकरार है. लोगों को भीषण गर्मी में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो रहा. गांवो में 8 से 10 दिनों के अंतराल से पानी की आपूर्ति हो रही है.

पढ़ें: पानी-बिजली पर हाहाकार, सीएम और मंत्री भ्रमण में व्यस्त, राज्यपाल से मिलकर की दखल की मांग- डोटासरा - Dotasara Targeted The Government

उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली और पानी विभाग से जुड़े अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं कर रहे. अधिकारियों ने जनता के फोन उठाना तक बंद कर दिया है. उन्होंने जिला कलेक्टर से दोनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने रवैए में सुधार करने और जनता को तत्काल राहत दिलाने की मांग की. जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. साथ ही लाडनूं में पानी, बिजली की समस्याओं को लेकर कंट्रोल रूम बनाकर जनता की सुनवाई करने और समस्या का को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी-बिजली का संकट, आज से प्रभारी सचिव उतरेंगे फील्ड में, हालत देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट - WATER AND ELECTRICITY CRISIS

धौलपुर में ट्रांसफार्मर में लगी आग फैली: धौलपुर में सोमवार रात को 33 जीएसएस सैंपऊ के जंफर में फाल्ट होने के साथ भारी भरकम ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग की चिंगारियां से जीएसएस के परिक्षेत्र क्षेत्र को भी आगोश में ले लिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. इससे उपखंड इलाके में 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

बिजली विभाग के एईएन पुष्पेंद्र कुमार चौधरी ने बताया भीषण गर्मी की वजह से सोमवार रात्रि को 33 जीएसएस सैंपऊ के बिजली के ट्रांसफार्मर में जंफर में फाल्ट होने के साथ भीषण आग लग गई. आग हादसा तेज तापमान की वजह से हुआ. रात करीब 10 बजे के आसपास अचानक 33 जीएसएस के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के साथ फ्यूज में आग लगी थी. करीब 5 मिनट तक ट्रांसफार्मर के फ्यूज जलते रहे. फ्यूज और जंफर से निकली चिंगारी ने आसपास झाड़ियां को आगोश में ले लिया.

Last Updated : May 28, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.