ETV Bharat / state

यूसीसी पर बोले मदन कौशिक- अन्य राज्यों के लिए बनेगा नजीर, कॉरिडोर से बदलेगी हरिद्वार की तस्वीर - समान नागरिक संहिता

MLA Madan Kaushik Statement on UCC उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है. कमेटी ने राज्य के हर वर्ग से बातचीत कर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया है. ऐसे में उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा. यह बात हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कही है.

MLA Madan Kaushik Statement
मदन कौशिक ने बांटी कंबल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 5:03 PM IST

हरिद्वार: गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने गऊघाट पर सैकड़ों गरीब, नेत्रहीन और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किया. जिसमें हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जहां उन्होंने अपने हाथों से कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूसीसी अन्य राज्यों के लिए नजीर बनेगा.

यूसीसी पर मदन कौशिक बोले- अन्य राज्यों के लिए बनेगा नजीर: हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनने वाला है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी आगामी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जिसके बाद आगामी 5 फरवरी को विधानसभा सत्र में चर्चा कर यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी ने राज्य के हर वर्ग से बातचीत करके ही यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा.

कॉरिडोर से बदलेगा हरिद्वार का स्वरूप: वहीं, हरिद्वार कॉरिडोर पर मदन कौशिक ने कहा कि 2 से 3 साल के अंदर हरिद्वार कॉरिडोर की योजना धरातल पर उतर जाएगी. विश्व के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में धर्मनगरी हरिद्वार का नाम शामिल है. ऐसे में कॉरिडोर बनने के बाद यहां के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुख सुविधा मिलेगी.

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट कर रहा जनसेवा: गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि उनकी ट्रस्ट से जुड़े लोग कई सालों से जनसेवा का काम कर रहे हैं. समय-समय पर ट्रस्ट स्कूल कॉलेज में पाठ्य सामग्री, गरीब कन्याओं का विवाह और असहाय लोगों की मदद करने का काम करता है. ऐसे असहाय लोगों की सेवा करने से उन्हें शांति का अनुभव होता है. वहीं, विधायक मदन कौशिक ने जनसेवा के लिए गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की सराहना की.

ये खबरें भी पढ़ें-

हरिद्वार: गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने गऊघाट पर सैकड़ों गरीब, नेत्रहीन और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किया. जिसमें हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जहां उन्होंने अपने हाथों से कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूसीसी अन्य राज्यों के लिए नजीर बनेगा.

यूसीसी पर मदन कौशिक बोले- अन्य राज्यों के लिए बनेगा नजीर: हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनने वाला है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी आगामी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जिसके बाद आगामी 5 फरवरी को विधानसभा सत्र में चर्चा कर यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी ने राज्य के हर वर्ग से बातचीत करके ही यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा.

कॉरिडोर से बदलेगा हरिद्वार का स्वरूप: वहीं, हरिद्वार कॉरिडोर पर मदन कौशिक ने कहा कि 2 से 3 साल के अंदर हरिद्वार कॉरिडोर की योजना धरातल पर उतर जाएगी. विश्व के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में धर्मनगरी हरिद्वार का नाम शामिल है. ऐसे में कॉरिडोर बनने के बाद यहां के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुख सुविधा मिलेगी.

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट कर रहा जनसेवा: गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि उनकी ट्रस्ट से जुड़े लोग कई सालों से जनसेवा का काम कर रहे हैं. समय-समय पर ट्रस्ट स्कूल कॉलेज में पाठ्य सामग्री, गरीब कन्याओं का विवाह और असहाय लोगों की मदद करने का काम करता है. ऐसे असहाय लोगों की सेवा करने से उन्हें शांति का अनुभव होता है. वहीं, विधायक मदन कौशिक ने जनसेवा के लिए गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की सराहना की.

ये खबरें भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.