ETV Bharat / state

"देहरा को बनाया जाएगा प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में एक, यहां विकास कार्यों पर खर्च हो रहे करोड़ों" - MLA KAMLESH THAKUR

सीएम सुक्खू की पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को विकास कार्यों का आश्ववासन दिया.

कमलेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक
कमलेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 7:14 PM IST

कांगड़ा: देहरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए आने वाले सालों में यह हल्का प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा. वर्तमान समय में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से यहां विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. देहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने यह बात कही.

कांग्रेस विधायक ने कहा देहरा निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए प्रत्येक गांव को विकास की धारा से जोड़ने का काम सरकार करेगी. पंचायतों में सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धन मुहैया करवाया जा रहा है.

विधायक ने कहा हरड़ से खबली वाया जालंधर लाहड़ संपर्क मार्ग का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं, मूहल से खबली और खबली से मियोली सड़क के सुधार कार्य के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये के टेंडर कर दिए गए हैं.

विधायक ने जालंधर लाहड़ में एम्बुलेंस योग्य मार्ग और पंचायत घर के निर्माण को लेकर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मूहल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 8 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं और जल्द ही इस राशि को निर्धारित कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा भी इन पंचायतों में सभी मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा देहरा के कायाकल्प को लेकर खुद मुख्यमंत्री अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं. देहरा के विकास के लिए सरकार द्वारा एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके अनुरूप यहां आने वाले दिनों में बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. विधायक कमलेश ठाकुर ने अपने प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल में जनसमस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर ही निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: "एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर किया जाएगा विचार, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को किया जाएगा मजबूत"

कांगड़ा: देहरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए आने वाले सालों में यह हल्का प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा. वर्तमान समय में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से यहां विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. देहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने यह बात कही.

कांग्रेस विधायक ने कहा देहरा निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए प्रत्येक गांव को विकास की धारा से जोड़ने का काम सरकार करेगी. पंचायतों में सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धन मुहैया करवाया जा रहा है.

विधायक ने कहा हरड़ से खबली वाया जालंधर लाहड़ संपर्क मार्ग का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं, मूहल से खबली और खबली से मियोली सड़क के सुधार कार्य के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये के टेंडर कर दिए गए हैं.

विधायक ने जालंधर लाहड़ में एम्बुलेंस योग्य मार्ग और पंचायत घर के निर्माण को लेकर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मूहल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 8 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं और जल्द ही इस राशि को निर्धारित कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा भी इन पंचायतों में सभी मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा देहरा के कायाकल्प को लेकर खुद मुख्यमंत्री अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं. देहरा के विकास के लिए सरकार द्वारा एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके अनुरूप यहां आने वाले दिनों में बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. विधायक कमलेश ठाकुर ने अपने प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल में जनसमस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर ही निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: "एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर किया जाएगा विचार, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को किया जाएगा मजबूत"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.