पलामू: जिला के हैदरनगर-पंसा मुख्य पथ समेत मोहम्मदगंज प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. जिसमें मोहम्मदगंज मुख्य पथ से गोराडीह, भाली से बेगमपुरा व मोहम्मदगंज मुख्य पथ से सबनवा पथ शामिल है. इन सड़कों का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दे दिया है. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भी पता है की पंसा पथ की स्थिति काफी खराब है. आम लोगों को काफी परेशानी होती है. मगर कुछ तकनीकी कारणों की वजह निर्माण स्वीकृति मिलने में देर हुई.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस पथ को लेकर राजनीति करने वाले लोगों ने इसे मुद्दा बना कर गंदी राजनीति की. अब उनके पास यह मुद्दा भी नहीं रहा, अब उनकी बोलती बंद है. उन्हें इतनी चिंता थी तो दस वर्षों तक उन्होंने इसका निर्माण क्यों नहीं कराया था. इस मामले को क्यों नहीं उठाया था, उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा.
विधायक ने कहा कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए जनता को निगरानी रखने की जरूरत है. अगर कार्य में अनियमितता होती है तो वह उन्हें सूचना दें, कार्रवाई करना उनका काम है. बाद में हंगामा करने से परेशानी के सिवा कुछ हासिल नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सड़क को लेकर बहुत चिंतित थे, उन्हें अब खड़े होकर काम कराना चाहिए. जिससे सड़क लंबे समय तक ठीक रह सके.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा व हरिहरगंज की सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में कराने का काम किया था. उन सड़कों पर किसी जनप्रतिनिधि ने एक ट्रेलर मिट्टी तक डालने का काम नहीं किया. पुनः उन सड़कों का निर्माण अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कराने का काम किया है. जनता सब जानती है. विधायक ने कहा हमने कभी गंदी राजनीति नहीं की. क्षेत्र के विकास को हमेशा प्राथमिकता देने का काम किया. अगर हुसैनाबाद-हरिहरगंज से अधिक कहीं विकास के कार्य हुए हैं तो कोई बताए वह राजनीति छोड़ देंगे.
विधायक ने कहा कि चाहे नबीनगर रोड हो या पंसा रोड सभी सड़कों का निर्माण उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कराने का काम किया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. एक-एक ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ गांव-गांव में गली नाली के अलावा जरूरत के मुताबिक अन्य कार्य भी किए गए हैं. विधायक कोटा की राशि ग्रामीणों की सहमति से खर्च की गई है, जो देखने की चीज है. इससे पहले के प्रतिनिधि विधायक कोटा की राशि कहां खर्च करते थे, जनता तो दूर कार्यकर्ताओ को भी जानकारी नहीं होती थी. उन्होंने सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का काम किया है. हैदरनगर व मोहम्मदगंज क्षेत्र में आने पर विधायक का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया व सड़कों के निर्माण कराने के लिए
उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
पलामू में 47 करोड़ की लागत से बनेंगी 29 सड़कें, लोगों की परेशानी होगी खत्म