ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने कहा- भानु प्रताप शाही ने हड़पी आदिवासियों जमीन, कल्पना सोरेन को बताया दुमका से भावी उम्मीदवार

MLA Irfan Ansari statement. झारखंड में बयानबाजी का दौर जारी है. आरोप-प्रत्यारोप भी लग रहे हैं. इसी क्रम में विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी विधायक पर आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.

MLA Irfan Ansari statement on Bhanu Pratap Shahi
MLA Irfan Ansari statement on Bhanu Pratap Shahi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 12:22 PM IST

विधायक इरफान अंसारी का भानु प्रताप शाही को लेकर बयान

जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को निर्दोष बताया है साथ ही कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दुमका से कल्पना सोरेन उम्मीदवार होंगी और वो जीत भी हासिल करेंगी.

आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही पर सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन छीनने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोई अपराध नहीं किया है. उन्हें गलत ढंग से फंसाया गया है. जबकि भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन पर फार्म हाउस बनाकर रह रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जांच की मांग की

विधायक इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही की जमीन के भी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि भानु प्रताप मामले की भी जांच होनी चाहिए. उन्हें आदिवासी की जमीन को वापस करना होगा.

दुमका लोकसभा से कल्पना सोरेन को बताया भावी उम्मीदवार

आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट से महागठबंधन से कौन प्रत्याशी होगा फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन जामताड़ा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भावी प्रत्याशी जाताया है. उन्होंने कहा है कि दुमका लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन प्रत्याशी होंगी और भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. विधायक ने कहा कि भारी मतों से कल्पना सोरेन को लोकसभा चुनाव जीताने का काम करेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बताया मील का पत्थरः विधायक ने राहुल गांधी की भारत जोड़ने यात्रा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में राहुल गांधी के न्याय यात्रा मील का पत्थर साबित होगी. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी लोगों के दिल में जगह बनाने का काम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कर रहे हैं. झारखंड में इसका काफी असर पड़ने वाला है. आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा.

दुमका के वर्तमान सांसद पर लगाया आरोप

विधायक इरफान अंसारी ने दुमका के सांसद सुनील सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद सिर्फ एक दो ट्रेन ठहराव कर हरी झंडी दिखाकर चले जाते हैं और विकास का कोई काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और नेता मंदिर के बाहर झाड़ू लगाते हैं, मंदिरों के पास झाड़ू लगाने से वोट नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ेंः

सदन में भानु प्रताप और इरफान उलझे, हफीजुल कूदे तो बोले शाही, उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का अटपटा बयान, कहा- लोकतंत्र में लाठी-गोली होते रहता है

कांग्रेस के इस विधायक ने हेमंत को बताया राम, तो कल्पना सोरेन को मां सीता, जानिए कौन है हनुमान

विधायक इरफान अंसारी का भानु प्रताप शाही को लेकर बयान

जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को निर्दोष बताया है साथ ही कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दुमका से कल्पना सोरेन उम्मीदवार होंगी और वो जीत भी हासिल करेंगी.

आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही पर सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन छीनने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोई अपराध नहीं किया है. उन्हें गलत ढंग से फंसाया गया है. जबकि भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन पर फार्म हाउस बनाकर रह रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जांच की मांग की

विधायक इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही की जमीन के भी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि भानु प्रताप मामले की भी जांच होनी चाहिए. उन्हें आदिवासी की जमीन को वापस करना होगा.

दुमका लोकसभा से कल्पना सोरेन को बताया भावी उम्मीदवार

आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट से महागठबंधन से कौन प्रत्याशी होगा फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन जामताड़ा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भावी प्रत्याशी जाताया है. उन्होंने कहा है कि दुमका लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन प्रत्याशी होंगी और भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. विधायक ने कहा कि भारी मतों से कल्पना सोरेन को लोकसभा चुनाव जीताने का काम करेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बताया मील का पत्थरः विधायक ने राहुल गांधी की भारत जोड़ने यात्रा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में राहुल गांधी के न्याय यात्रा मील का पत्थर साबित होगी. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी लोगों के दिल में जगह बनाने का काम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कर रहे हैं. झारखंड में इसका काफी असर पड़ने वाला है. आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा.

दुमका के वर्तमान सांसद पर लगाया आरोप

विधायक इरफान अंसारी ने दुमका के सांसद सुनील सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद सिर्फ एक दो ट्रेन ठहराव कर हरी झंडी दिखाकर चले जाते हैं और विकास का कोई काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और नेता मंदिर के बाहर झाड़ू लगाते हैं, मंदिरों के पास झाड़ू लगाने से वोट नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ेंः

सदन में भानु प्रताप और इरफान उलझे, हफीजुल कूदे तो बोले शाही, उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का अटपटा बयान, कहा- लोकतंत्र में लाठी-गोली होते रहता है

कांग्रेस के इस विधायक ने हेमंत को बताया राम, तो कल्पना सोरेन को मां सीता, जानिए कौन है हनुमान

Last Updated : Feb 11, 2024, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.