ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज होंगे विकास कार्य, विधायक फंड को बढ़ाकर किया गया सलाना 15 करोड़

दिल्ली कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में विधायक फंड को 10 करोड़ रुपये सालाना से बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधायक फंड को बढ़ाकर सालाना 15 करोड़ रुपये कर दिया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. कहा कि देश के किसी भी राज्य में विधायकों को इतना बजट नहीं मिलता है. दिल्ली सचिवालय में बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायकों को मिलने वाला बजट 10 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ रुपये किया जाएगा.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि विधायक फंड लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण फंड होता है. जिसके माध्यम से विधायक अपने इलाके के छोटे-मोटे काम करवा सकते हैं. विधायक फंड जनता की आवाज है अपना कम करवाने के लिए. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में विधायक फंड को 10 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़कर 15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय लिया गया है.

पूरे देश में सबसे अधिक दिल्ली में है विधायक फंड

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य की किसी सरकार ने आज तक इतना विधायक फंड नहीं दिया. आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात डेढ़ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विधायक फंड देता है. आंध्र प्रदेश व कर्नाटक 2 करोड़ रुपये हर साल देते हैं. उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश 3 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड व तेलंगाना 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विधायक फंड देते हैं.

अपने फंड से विकास कार्य कर सकेंगे विधायक

अभी तक विधायकों को 1 साल में 10 करोड़ रुपए विधायक फंड के तहत विकास कार्यों के लिए दिए जाते थे. 5 साल में एक विधायक को 50 करोड़ रुपये मिलते थे. कैबिनेट से पास किए गए इस प्रस्ताव के बाद अब दिल्ली में एक विधायक को 1 साल में 15 करोड़ और 5 साल में 75 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए मिलेंगे. इससे विधायक अपने फंड से क्षेत्र की जनता की समस्याओं और सुविधाओं को देखते हुए कार्य कर सकेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लंबे समय से दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक उनसे मिलते थे और विधायक फंड को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: MCD के इन कार्यों पर MLA फंड खर्च कर सकेंगे विधायक, UD विभाग ने नियमों में किये खास बदलाव

ये भी पढ़ें: सरकार ने कहा- व‍िधायकों को 10-10 करोड़ का फंड दें, व‍िभाग बोला- बजट में स‍िर्फ 400 करोड़ है.., जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधायक फंड को बढ़ाकर सालाना 15 करोड़ रुपये कर दिया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. कहा कि देश के किसी भी राज्य में विधायकों को इतना बजट नहीं मिलता है. दिल्ली सचिवालय में बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायकों को मिलने वाला बजट 10 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ रुपये किया जाएगा.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि विधायक फंड लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण फंड होता है. जिसके माध्यम से विधायक अपने इलाके के छोटे-मोटे काम करवा सकते हैं. विधायक फंड जनता की आवाज है अपना कम करवाने के लिए. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में विधायक फंड को 10 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़कर 15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय लिया गया है.

पूरे देश में सबसे अधिक दिल्ली में है विधायक फंड

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य की किसी सरकार ने आज तक इतना विधायक फंड नहीं दिया. आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात डेढ़ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विधायक फंड देता है. आंध्र प्रदेश व कर्नाटक 2 करोड़ रुपये हर साल देते हैं. उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश 3 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड व तेलंगाना 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विधायक फंड देते हैं.

अपने फंड से विकास कार्य कर सकेंगे विधायक

अभी तक विधायकों को 1 साल में 10 करोड़ रुपए विधायक फंड के तहत विकास कार्यों के लिए दिए जाते थे. 5 साल में एक विधायक को 50 करोड़ रुपये मिलते थे. कैबिनेट से पास किए गए इस प्रस्ताव के बाद अब दिल्ली में एक विधायक को 1 साल में 15 करोड़ और 5 साल में 75 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए मिलेंगे. इससे विधायक अपने फंड से क्षेत्र की जनता की समस्याओं और सुविधाओं को देखते हुए कार्य कर सकेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लंबे समय से दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक उनसे मिलते थे और विधायक फंड को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: MCD के इन कार्यों पर MLA फंड खर्च कर सकेंगे विधायक, UD विभाग ने नियमों में किये खास बदलाव

ये भी पढ़ें: सरकार ने कहा- व‍िधायकों को 10-10 करोड़ का फंड दें, व‍िभाग बोला- बजट में स‍िर्फ 400 करोड़ है.., जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.