ETV Bharat / state

विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कोर्ट ने सड़क जाम करने के मामले में किया बरी, कहा- लड़ना चाहती हूं गोड्डा से लोकसभा चुनाव - विधायक दीपिका पांडेय सिंह

MLA Deepika Pandey Singh. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक समंदर है, किसी के जाने का फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. विधायक ने गोड्डा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.

MLA Deepika Pandey Singh wants to contest Lok Sabha elections from Godda
MLA Deepika Pandey Singh wants to contest Lok Sabha elections from Godda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:40 AM IST

दीपिका पांडेय सिंह, विधायक

दुमकाः महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कोर्ट ने सड़क जाम करने के एक केस में किया बरी कर दिया है. विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो गोड्डा क्षेत्र की प्रत्याशी बनना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी आलाकमान को आवेदन भी दिया है. अब हम उम्मीदवार बनेंगे या नहीं यह कांग्रेस तय करेगी.

विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड में अगर किसी भी लोकसभा सीट में बीजेपी कैंडिडेट को हराना है तो उसमें सबसे ज्यादा आसान गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हराना है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे लगातार तीन बार से गोड्डा के सांसद बन रहे हैं पर उन्होंने कोई काम नहीं किया. वे जितने भी काम को गिनाते हैं वह यूपीए सरकार में ही पारित हुआ था. इनकी जगह वहां कोई भी सांसद होते तो उससे ज्यादा काम करते. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र महागामा में काफी दिनों से रेलवे स्टेशन बनने की बात हो रही है पर आज तक हुआ नहीं.

सड़क जाम करने के एक मामले में कोर्ट ने किया बरी

दीपिका पांडेय सिंह एक केस के सिलसिले में दुमका सिविल कोर्ट आई थीं. मामला 2019 के महगामा थाना क्षेत्र का था, जहां उन पर नाजायज मजमा लगाकर सड़क जाम करने का आरोप था. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया. बरी होने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था.

गीता कोड़ा के जाने का नहीं होगा कोई असर

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि चाईबासा की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उनके जाने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक समंदर है, जहां उनके द्वारा खाली किए गए जगह को भरने के लिए कई लोग हैं. दीपिका ने कहा कि यह पूरे देश को पता है कि भाजपा दूसरे दल के नेता को अपने यहां शामिल करने के लिए लालच देने के साथ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. झारखंड में भी उन्होंने सरकार गिराने का काफी प्रयास किया पर महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट रहे. हेमंत सोरेन नेन पद से इस्तीफा देना और सलाखों के पीछे जाना स्वीकार किया पर वे झुके नहीं. भाजपा की मंशा झारखंड में कभी पूरी नहीं होगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीट महागठबंधन जीतेगी. जल्द ही सीट शेयरिंग पर फैसला ले लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो क्रॉस वोटिंग हुई है वहां दोषियों पर हमारी पार्टी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, हर लोकसभा सीट के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय, आलाकमान करेगा अंतिम फैसला

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- SC/ST एक्ट के तहत कराएंगे मामला दर्ज

सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेताओं में मुझे गाली देने की लगी है होड़, लोकसभा टिकट या मंत्री पद पाना मंशा

दीपिका पांडेय सिंह, विधायक

दुमकाः महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कोर्ट ने सड़क जाम करने के एक केस में किया बरी कर दिया है. विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो गोड्डा क्षेत्र की प्रत्याशी बनना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी आलाकमान को आवेदन भी दिया है. अब हम उम्मीदवार बनेंगे या नहीं यह कांग्रेस तय करेगी.

विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड में अगर किसी भी लोकसभा सीट में बीजेपी कैंडिडेट को हराना है तो उसमें सबसे ज्यादा आसान गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हराना है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे लगातार तीन बार से गोड्डा के सांसद बन रहे हैं पर उन्होंने कोई काम नहीं किया. वे जितने भी काम को गिनाते हैं वह यूपीए सरकार में ही पारित हुआ था. इनकी जगह वहां कोई भी सांसद होते तो उससे ज्यादा काम करते. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र महागामा में काफी दिनों से रेलवे स्टेशन बनने की बात हो रही है पर आज तक हुआ नहीं.

सड़क जाम करने के एक मामले में कोर्ट ने किया बरी

दीपिका पांडेय सिंह एक केस के सिलसिले में दुमका सिविल कोर्ट आई थीं. मामला 2019 के महगामा थाना क्षेत्र का था, जहां उन पर नाजायज मजमा लगाकर सड़क जाम करने का आरोप था. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया. बरी होने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था.

गीता कोड़ा के जाने का नहीं होगा कोई असर

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि चाईबासा की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उनके जाने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक समंदर है, जहां उनके द्वारा खाली किए गए जगह को भरने के लिए कई लोग हैं. दीपिका ने कहा कि यह पूरे देश को पता है कि भाजपा दूसरे दल के नेता को अपने यहां शामिल करने के लिए लालच देने के साथ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. झारखंड में भी उन्होंने सरकार गिराने का काफी प्रयास किया पर महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट रहे. हेमंत सोरेन नेन पद से इस्तीफा देना और सलाखों के पीछे जाना स्वीकार किया पर वे झुके नहीं. भाजपा की मंशा झारखंड में कभी पूरी नहीं होगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीट महागठबंधन जीतेगी. जल्द ही सीट शेयरिंग पर फैसला ले लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो क्रॉस वोटिंग हुई है वहां दोषियों पर हमारी पार्टी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, हर लोकसभा सीट के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय, आलाकमान करेगा अंतिम फैसला

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- SC/ST एक्ट के तहत कराएंगे मामला दर्ज

सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेताओं में मुझे गाली देने की लगी है होड़, लोकसभा टिकट या मंत्री पद पाना मंशा

Last Updated : Mar 1, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.