मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह की सुपुत्री को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अधिवक्ता मोनिका सिंह को विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. मोनिका सिंह की नियुक्ति विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष करिश्मा सिंह हाड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल की अनुशंसा पर की है.
धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ी रहती हैं मोनिका : धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली मोनिका सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर लंबे समय से सक्रिय हैं. उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपनी नियुक्ति को लेकर महासंघ के प्रति आभार जताते हुए अधिवक्ता मोनिका सिंह ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे दायित्व मिला है,उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.
''छत्तीसगढ़ में सनातन धर्म और हिंदुत्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.विश्व हिंदू महासंघ समय-समय पर हिंदुत्व को लेकर लोगों को जागरुक करता है.'' मोनिका सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष,विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति विंग
यूपी के सीएम विश्व हिंदू महासंघ के हैं संरक्षक : आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ इस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां कालका पीठाधीश्वर कालका जी मंदिर दिल्ली के महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत हैं. यह संघ कई वर्षों से हिंदुत्व के लिए काम कर रहा है.
कौन हैं मोनिका सिंह ? : विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई अधिवक्ता मोनिका सिंह ने लॉ से पोस्ट ग्रेजुएट किया है. मोनिका सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहती हैं. मोनिका सिंह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक रेणुका सिंह की बेटी हैं. मोनिका को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मातृ शक्ति विंग से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.