हिसार: आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने बुधवार को हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा. विधायक चंद्रप्रकाश ने पत्र सौंपकर मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल और बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है. विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि मंडी आदमपुर को उपमंडल और बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई परेशानियां खत्म होगी.
हरियाणा सरकार ने की चार सदस्यीय कमेटी गठित: दरअसल, नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को कमेटी में शामिल किया गया है. विधायक चंद्रप्रकाश ने इस कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल और बालसमंद उप-तहसील को तहसील बनाने की मांग की है.
इसलिए आदमपुर को बनाना चाहिए उपमंडल: विधायक ने पत्र सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हिसार से आदमपुर की दूरी 38 किलोमीटर है और आदमपुर तहसील में 29 गांव लगते हैं. यहां से सैकड़ों लोग हर दिन सरकारी काम-काज को लेकर हिसार से आवाजाही करते हैं. इसका अंतिम छोर का गांव चबरवाल है, जिसकी उपमंडल हिसार से दूरी 55 किलोमीटर है. आदमपुर तहसील की जनसंख्या लगभग तीन लाख है, इसलिए आदमपुर को उपमंडल बनाने और बालसमंद को तहसील बनाने से जनता को काफी राहत मिलेगी.
आदमपुर विधानसभा की जनता की मांग के चलते मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने हेतु मांग पत्र आज चंडीगढ़ में कमेटी अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार जी को व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सौंपा गया।
— Chander Parkash IAS (Retd) (@Chander00274022) December 18, 2024
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ… pic.twitter.com/QwP7qgwvKB
आदमपुर उपमंडल बनने प्रशासनिक तौर पर मिलेगी कई सुविधाएं : विधायक चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र के हवाले से कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ और नगर पालिका कार्यालय, पुलिस स्टेशन, 132 केवी सब स्टेशन, कृषि विपणन समिति है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, महिला एवं बाल कल्याण कार्यालय, ब्लॉक कृषि कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी है. साथ ही नागरिक अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, गैस एजेंसी, 10 पेट्रोल स्टेशन, कई बैंक, तेल, कपास व ग्वारगम के कारखाने सहित कई सरकारी कार्यालय यहां स्थापित है. आदमपुर के उपमंडल बनने से इन सभी उपक्रमों में बढ़ियां सामंजस्य स्थापित होगा और प्रशासनिक तौर पर काफी सुविधा होगी.
बालसमंद के तहसील बनने से मिलेगा प्रशासनिक लाभ: विधायक चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य की सीमा से लगती हुई बालसमंद उप-तहसील के अंतर्गत 19 गांव आते हैं. यह हिसार से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जिला हिसार की तीन उप-तहसीलों में से एक है. यहां उप-तहसील कार्यालय, दलहन और तिलहन की अनाज मंडी, पुलिस चौकी, बिजली विभाग कार्यालय, आईटीआई और राजकीय महाविद्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय स्थापित हैं. बालसमंद के तहसील बनने से बहुत से प्रशासनिक कार्य और अन्य गतिविधियां सुगमता से हो पाएंगी.
लंबे समय से हलके वासियों की मांग: चंद्रप्रकाश ने आगे बताया कि मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल और बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए लंबे समय से आदमपुर हलके के निवासी मांग कर रहे हैं. इसलिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी को जनता की सुविधाओं के लिए इस मांग को स्वीकार करके लोगों को राहत देनी चाहिए.
विधायक चंद्रप्रकाश का धन्यवाद कार्यक्रम कल से: चुनाव में दिए गए सहयोग और समर्पण के लिए आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश 20 दिसंबर से धन्यवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे. इसके तहत 20 दिसंबर को चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागड़िया, दड़ौली, किशनगढ़ और खारा बरवाला का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगे. 21 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोड़िया, भाणा, सारंगपुर और खासा ढाणी और 22 दिसंबर को गुरुकुल डोभी, गांव डोभी, काबरेल व बगला का दौरा करके ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उनसे मुलाकात करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधायक चंद्रप्रकाश के साथ रहेंगे.