ETV Bharat / state

सीएम साय की सभा में भीड़ हुई कम तो भड़के बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, कांग्रेस ने ली चुटकी - less crowd in CM Sai Koriya program

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:47 PM IST

कोरिया में बीजेपी की सभा शनिवार को आयोजित की गई थी. इस सभा में भीड़ कम होने पर विधायक भैयालाल राजवाड़े भड़क गए. उन्होंने भरे मंच से कहा कि ये बेइज्जती वाली सभा है. इस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली.

MLA Bhaiyalal Rajwade angry
भड़के विधायक भैयालाल राजवाड़े
कोरिया में भैयालाल और कांग्रेस के बीच घमासान

कोरिया: सीएम विष्णु देव साय की चुनावी सभा में भीड़ ना जुटने और कुर्सियां खाली देख विधायक भैयालाल राजवाड़े भड़क गए. यह घटना शनिवार की है. इस दौरान उन्होंने मंच से ही कह दिया कि ये सीएम की सभा नहीं बल्कि बेइज्जती करने वाली सभा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्यों लोग सभा में नहीं आए. वहीं, सीएम की सभा में कम भीड़ होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली. कांग्रेस ने सभा को पूरी तरह फेल बताया.

जानिए क्या है मामला: कोरबा लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की चुनावी सभा शनिवार को पटना मिनी स्टेडियम में आयोजित हुई. इस सभा में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस दौरान सभा में लोगों की कम भीड़ को देख बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े भड़क गए. उन्होंने मंच से कहा कि ये सभा बेइज्जती करने वाली सभा है"

क्या बोले भैयालाल राजवाड़े: सभा के दौरान बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि, "वैसे मजा नहीं आया आज मुझको. आज मुझको बहुत तकलीफ है. मैं उस तकलीफ को अभी नहीं, फिर कभी बतलाऊंगा. मुझे बहुत तकलीफ है. ये मुख्यमंत्री की सभा नहीं है, ये बेज्जती करने वाली सभा है. आप लोगों को सोचना चाहिए. क्या तकलीफ हो गई थी, आप लोगों को? सुबह से लेकर दो बजे रात तक भैयालाल आपके बीच में बैठता है, काम करता है.आज बुलाया कि मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है. सभा की शोभा बढ़ाना है. सीएम पहली बार यहां आए हैं. इधर के लोगों को कोई मतलब नहीं है."

कांग्रेस ने कसा तंज: सीएम साय की सभा में कम भीड़ को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कोरिया के पटना में भाजपा की आमसभा पर चुटकी ली. गुलाब कमरो ने कहा कि, "यही है भाजपा का असली चेहरा. विधानसभा चुनाव में भाजपा जनता को हमारे खिलाफ गुमराह करके जीत तो गई, लेकिन इसके बाद सत्ता की मलाई खाने को लेकर सत्ता और संगठन में हलचल मची हुई है. कोई भी नेता एक दूसरे को देखना नहीं चाहता. सब एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में हुई सभा पूरी तरीके से फेल रही.

'ज्योत्सना महंत सबसे निष्क्रिय सांसद,भोपाल में बिताया पूरा समय, ये स्थानीय नहीं देश का चुनाव है' : सरोज पाण्डेय - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस बांध ले अपना बोरिया बिस्तर कमल खिलने वाला है:विष्णु देव साय - CM Vishnudeo Sai In Koriya
बागेश्वर धाम महाराज की कथा से पहले बीजेपी नेताओं के पोस्टर देख भड़के चरणदास महंत - LOK SABHA ELECTION 2024

कोरिया में भैयालाल और कांग्रेस के बीच घमासान

कोरिया: सीएम विष्णु देव साय की चुनावी सभा में भीड़ ना जुटने और कुर्सियां खाली देख विधायक भैयालाल राजवाड़े भड़क गए. यह घटना शनिवार की है. इस दौरान उन्होंने मंच से ही कह दिया कि ये सीएम की सभा नहीं बल्कि बेइज्जती करने वाली सभा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्यों लोग सभा में नहीं आए. वहीं, सीएम की सभा में कम भीड़ होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली. कांग्रेस ने सभा को पूरी तरह फेल बताया.

जानिए क्या है मामला: कोरबा लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की चुनावी सभा शनिवार को पटना मिनी स्टेडियम में आयोजित हुई. इस सभा में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस दौरान सभा में लोगों की कम भीड़ को देख बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े भड़क गए. उन्होंने मंच से कहा कि ये सभा बेइज्जती करने वाली सभा है"

क्या बोले भैयालाल राजवाड़े: सभा के दौरान बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि, "वैसे मजा नहीं आया आज मुझको. आज मुझको बहुत तकलीफ है. मैं उस तकलीफ को अभी नहीं, फिर कभी बतलाऊंगा. मुझे बहुत तकलीफ है. ये मुख्यमंत्री की सभा नहीं है, ये बेज्जती करने वाली सभा है. आप लोगों को सोचना चाहिए. क्या तकलीफ हो गई थी, आप लोगों को? सुबह से लेकर दो बजे रात तक भैयालाल आपके बीच में बैठता है, काम करता है.आज बुलाया कि मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है. सभा की शोभा बढ़ाना है. सीएम पहली बार यहां आए हैं. इधर के लोगों को कोई मतलब नहीं है."

कांग्रेस ने कसा तंज: सीएम साय की सभा में कम भीड़ को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कोरिया के पटना में भाजपा की आमसभा पर चुटकी ली. गुलाब कमरो ने कहा कि, "यही है भाजपा का असली चेहरा. विधानसभा चुनाव में भाजपा जनता को हमारे खिलाफ गुमराह करके जीत तो गई, लेकिन इसके बाद सत्ता की मलाई खाने को लेकर सत्ता और संगठन में हलचल मची हुई है. कोई भी नेता एक दूसरे को देखना नहीं चाहता. सब एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में हुई सभा पूरी तरीके से फेल रही.

'ज्योत्सना महंत सबसे निष्क्रिय सांसद,भोपाल में बिताया पूरा समय, ये स्थानीय नहीं देश का चुनाव है' : सरोज पाण्डेय - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस बांध ले अपना बोरिया बिस्तर कमल खिलने वाला है:विष्णु देव साय - CM Vishnudeo Sai In Koriya
बागेश्वर धाम महाराज की कथा से पहले बीजेपी नेताओं के पोस्टर देख भड़के चरणदास महंत - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.