ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए विधायक अमृतलाल मीणा, सीएम समेत हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि - MLA Amritlal Meena Funeral - MLA AMRITLAL MEENA FUNERAL

MLA Amritlal Meena Funeral, भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया में हुआ, जहां उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा भी मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव पहुंचे.

MLA Amritlal Meena Funeral
सीएम ने दी विधायक अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT UDAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:12 PM IST

पंचतत्व में विलीन हुए विधायक अमृतलाल मीणा (ETV BHARAT UDAIPUR)

उदयपुर : भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया में हुआ, जहां उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले राजस्थान पुलिस द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई. साथ ही दिवंगत विधायक के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उनके पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्जित कर श्रद्धांजलि दी.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ : सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया. मीणा के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके पैतृक गांव लालपुरिया (सेमारी) पहुंचे. सीएम ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, सलूंबर से लगातार तीसरी बार बने थे विधायक, CM भजनलाल ने जताया दुख - MLA AMRITLAL DIED IN RAJASTHAN

सीएम ने कही ये बात : मुख्यमंत्री ने कहा कि मीणा का निधन सरकार और क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. मीणा शांत और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे. क्षेत्र के विकास के लिए सदैव वो तत्पर रहे और विधानसभा में समय-समय पर क्षेत्र की जनता के हितों को लेकर आवाज उठाते रहे. संगठन और सरकार में उनकी कमी हमेशा खलेगी.

वहीं, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, श्रीचंद कृपलानी, समाजसेवी दिनेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत विधायक को उनके गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

पंचतत्व में विलीन हुए विधायक अमृतलाल मीणा (ETV BHARAT UDAIPUR)

उदयपुर : भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया में हुआ, जहां उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले राजस्थान पुलिस द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई. साथ ही दिवंगत विधायक के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उनके पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्जित कर श्रद्धांजलि दी.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ : सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया. मीणा के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके पैतृक गांव लालपुरिया (सेमारी) पहुंचे. सीएम ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, सलूंबर से लगातार तीसरी बार बने थे विधायक, CM भजनलाल ने जताया दुख - MLA AMRITLAL DIED IN RAJASTHAN

सीएम ने कही ये बात : मुख्यमंत्री ने कहा कि मीणा का निधन सरकार और क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. मीणा शांत और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे. क्षेत्र के विकास के लिए सदैव वो तत्पर रहे और विधानसभा में समय-समय पर क्षेत्र की जनता के हितों को लेकर आवाज उठाते रहे. संगठन और सरकार में उनकी कमी हमेशा खलेगी.

वहीं, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, श्रीचंद कृपलानी, समाजसेवी दिनेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत विधायक को उनके गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.