ETV Bharat / state

सड़क पर बालू लदा हाइवा देख बिफरे विधायक, कहा- ये ईडी और सीबीआई का मामला, वो प्रशासन के विरुद्ध जांच के लिए लिखेंगे

MLA demands probe over Illegal sand trade. गोड्डा में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ विधायक अमित मंडल मुखर हैं. उन्होंने जिला प्रशासन के विरूद्ध जांच कराने की बात की है. शनिवार देर रात निरीक्षण पर निकले बीजेपी विधायक अमित मंडल सड़क पर बालू से लदे कतारबद्ध कई हाइवा को देखकर आग-बबूला हो गये.

MLA Amit Mandal demanded CBI investigation into illegal sand trade in Godda
गोड्डा में बालू के अवैध कारोबार की सीबीआई जांच की मांग विधायक अमित मंडल ने की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 3:27 PM IST

गोड्डा में बालू के अवैध कारोबार, जानकारी देते विधायक और स्थानीय

गोड्डाः जिला में बालू का खेल इतना बड़ा हो गया है कि इसको लेकर रंजिश, मारपीट और सियासत भी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक अमित मंडल ने शनिवार रात शहर भ्रमण के दौरान कई हाइवा को रोक कह दी कि ये मामला ईडी और सीबीआई का है. जिसमें प्रशासन और थाना की भूमिका सवालों के घेरे में है.

वैसे तो पहले भी भाजपा विधायक अमित मंडल अवैध बालू के उठाव को लेकर मुखर रहे हैं, उन पर बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला भी हुआ है. इन सबके बावजूद यहां बालू का अवैध कारोबार रुका नहीं है. विधायक का दावा है कि इस कारोबार में कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिला होता है. इसमें तीन तरह के लोग हैं, एक छोटे व गरीब तबका जो नदी से बालू उठाव कर साइकिल व ठेले से ढोकर बेचते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं. दूसरा ट्रैक्टर वाले लोग जो रात गहराते ही दनादन बालू उठाओ और बेचो अभियान में जुट जाते हैं ये बीच वाले है जिनमें छुटभैये नेता जैसे होते हैं. वहीं तीसरे वे लोग जो बड़े बड़े हाइवा से बालू का उठाव करते हैं और इनका बालू राज्य की सीमाओं से बाहर भी जाता है.

विधायक अमित मंडल भी कह रहे हैं कि इसमें सबकी मिलीभगत होती है और हो भी क्यों नहीं क्योंकि बैठे बिठाए प्रति वाहन सबको अपनी हिस्सेदारी मिल जाती है, जो करोड़ों में होती है. इसमें संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक महकमा भी होता है. जिसकी बात विधायक भी बोल रहे हैं.

विधायक अमित मंडल का घर पथरगामा थाना के कोरका में है और पास ही कई नदी है. जहां से बालू का उठाव धड़ल्ले से होता है. इसी क्रम में विधायक घर से निकल रहे थे उन्हें रास्ते में बेतरतीब तरीके से बालू से लदा हाइवा और ट्रैक्टर देखा फिर उसे रोका. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी और फिर पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले थाना की जिम्मेवारी है वो नहीं देख रहे या मिलीभगत है इसमें प्रशासन की भूमिका है, ये इडी और सीबीआई जांच का मामला है. मजबूरन वे खुद ईडी और सीबीआई को जांच के लिए लिखेंगे.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में बालू तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध बालू लदे आठ हाइवा जब्त

इसे भी पढ़ें- बालू की किल्लत और कृषि विभाग में पैसा खर्च करने में पीछे रहने के बावजूद विभागीय सचिव ने गिनाई उपलब्धियां, दिया अपने कार्यों का ब्यौरा

इसे भी पढ़ें- बालू उठाव के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो घायल

गोड्डा में बालू के अवैध कारोबार, जानकारी देते विधायक और स्थानीय

गोड्डाः जिला में बालू का खेल इतना बड़ा हो गया है कि इसको लेकर रंजिश, मारपीट और सियासत भी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक अमित मंडल ने शनिवार रात शहर भ्रमण के दौरान कई हाइवा को रोक कह दी कि ये मामला ईडी और सीबीआई का है. जिसमें प्रशासन और थाना की भूमिका सवालों के घेरे में है.

वैसे तो पहले भी भाजपा विधायक अमित मंडल अवैध बालू के उठाव को लेकर मुखर रहे हैं, उन पर बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला भी हुआ है. इन सबके बावजूद यहां बालू का अवैध कारोबार रुका नहीं है. विधायक का दावा है कि इस कारोबार में कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिला होता है. इसमें तीन तरह के लोग हैं, एक छोटे व गरीब तबका जो नदी से बालू उठाव कर साइकिल व ठेले से ढोकर बेचते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं. दूसरा ट्रैक्टर वाले लोग जो रात गहराते ही दनादन बालू उठाओ और बेचो अभियान में जुट जाते हैं ये बीच वाले है जिनमें छुटभैये नेता जैसे होते हैं. वहीं तीसरे वे लोग जो बड़े बड़े हाइवा से बालू का उठाव करते हैं और इनका बालू राज्य की सीमाओं से बाहर भी जाता है.

विधायक अमित मंडल भी कह रहे हैं कि इसमें सबकी मिलीभगत होती है और हो भी क्यों नहीं क्योंकि बैठे बिठाए प्रति वाहन सबको अपनी हिस्सेदारी मिल जाती है, जो करोड़ों में होती है. इसमें संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक महकमा भी होता है. जिसकी बात विधायक भी बोल रहे हैं.

विधायक अमित मंडल का घर पथरगामा थाना के कोरका में है और पास ही कई नदी है. जहां से बालू का उठाव धड़ल्ले से होता है. इसी क्रम में विधायक घर से निकल रहे थे उन्हें रास्ते में बेतरतीब तरीके से बालू से लदा हाइवा और ट्रैक्टर देखा फिर उसे रोका. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी और फिर पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले थाना की जिम्मेवारी है वो नहीं देख रहे या मिलीभगत है इसमें प्रशासन की भूमिका है, ये इडी और सीबीआई जांच का मामला है. मजबूरन वे खुद ईडी और सीबीआई को जांच के लिए लिखेंगे.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में बालू तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध बालू लदे आठ हाइवा जब्त

इसे भी पढ़ें- बालू की किल्लत और कृषि विभाग में पैसा खर्च करने में पीछे रहने के बावजूद विभागीय सचिव ने गिनाई उपलब्धियां, दिया अपने कार्यों का ब्यौरा

इसे भी पढ़ें- बालू उठाव के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो घायल

Last Updated : Jan 28, 2024, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.