बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में फसलों की रक्षा के लिए चारों तरफ लगाए गए बिजली के तारों से चिपक कर एक छात्र की मौत हो गई. छात्र दो दिन से लापता था, जिसका शव खेत से मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
करंट की चपेट में आया किशोर : केशोरायपाटन थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरनेठा गांव के पास समदपुरिया से 2 किलोमीटर दूर सूरसागर में खेतों में आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए किसान ने खेत के चारों ओर लाइट के तार लगा रखे थे. इसमें करंट भी था, जिससे चिपक कर दीपक प्रजापति पुत्र महावीर प्रजापति निवासी समदपुरिया की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे
इसे भी पढे़ं : उदयपुर में दर्दनाक हादसा : करंट लगने से नाना और दोहिती की मौत
उन्होंने बताया कि दीपक 2 दिन से लापता था, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. सोमवार को दीपक खेत के चारों ओर लगे लाइट के तार में चिपका हुआ मृत अवस्था में मिला. उसके शव को केशोरायपाटन चिकित्सालय में लाकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. दीपक 10वीं कक्षा में पढ़ता था, मंगलवार को उसकी बोर्ड परीक्षा थी. पुलिस अब मामले की जांच के जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ छात्र की मौत की खबर मिलने पर घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.