खूंटीः शहर के पॉश इलाके स्थित चौधरी तालाब से बुधवार को एक शख्स का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त मुरहू निवासी 45 वर्षीय जहीर खान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि जहीर को आठ सितंबर को पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा था और डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया था, लेकिन दूसरे दिन ही वह अस्पताल से लापता हो गया था. परिजनों ने खूंटी थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया था.
पुलिस ने तालाब से बरामद किया शव
जानकारी के अनुसार चौधरी मुहल्ला के लोगों ने सबसे पहले शव को तालाब में देखा था. इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई. स्थानीय लोगों ने खूंटी थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाकर अपने साथ थाने ले गई.
तीन दिन से लापात था शख्स
इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब मृतक के परिजन थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जहीर खान नशे का आदि था. साथ ही बताया कि पेट दर्द की शिकायत पर जहीर को आठ सितंबर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वह अस्पताल से भाग गया था. इधर, 11 सितंबर की सुबह चौधरी तालाब से शव बरामद होने की जानकारी मिली.
तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका
इस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट तरीके से कुछ पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
खूंटी के ईदरी जंगल में बोरे में बंद अज्ञात युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
खूंटी में हत्याः अंधविश्वास में बुजुर्ग की पीट पीटकर ली जान!