हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 6 जून से लापता बिंदुखत्ता निवासी किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में टांडा रेंज के डर्बी के जंगल के झाड़ियां में लाश बरामद हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बरामद शव के चेहरे पर चोट के निशान और घटनास्थल पर शराब की बोतल मिलने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया मृतक बहादुर सिंह दसौनी उम्र 60 वर्ष संजय नगर प्रथम बिंदुखत्ता के निवासी हैं, जो 6 जून की दोपहर से घर से लापता थे. उनकी गुमशुदगी लालकुआं कोतवाली में दर्ज की गई है.संदिग्ध परिस्थितियों में टांडा के जंगल में शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.बताया जा रहा है कि बहादुर सिंह दसौनी के दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं, सभी का विवाह हो चुका है. बहादुर सिंह को परिवार वाले इधर-उधर ढूंढ रहे थे.
बताया जा रहा है कि टांडा जंगल डर्बी फील्ड से लगी झाड़ियों में बहादुर सिंह का शव पड़ा हुआ था. जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग कर्मचारियों ने एक शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने शव की जांच शुरू की. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.