जयपुर. राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. प्लॉट की जमीन पर कब्जा करने के लिए करीब 50 से 60 बदमाश गाड़ियों में भरकर पहुंचे और परिवार के लोगों पर जमकर पत्थर बरसाए. बदमाशों ने प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया. सभी बदमाश भरतपुर के बताए जा रहे हैं. पत्थरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं.
पीड़ित शंकर लाल सुईवाल ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वो अपने परिवार के साथ दादाबाड़ी जैन मंदिर स्टेशन रोड सांगानेर में रहता है. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे 50 से 60 लोग एक साथ हाथों में लाठी सरिया लेकर आए. अचानक बदमाशों ने पीड़ित के परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए. प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया. गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और पीड़ित के परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की.
इसे भी पढ़ें - जयपुर: दो पक्षों के बीच पथराव, मामला दर्ज...जमीन कब्जा करने के मामले में 4 गिरफ्तार
वहीं, मालपुरा गेट थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि खाली प्लॉट को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. सोमवार को कुछ लोग प्लॉट पर कब्जा करने के लिए आए थे और उन लोगों ने इस दौरान पथराव कर दिया. एक पक्ष के लोग घायल हो गए. मामले में सुभाष चंद और नंदकिशोर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.