ETV Bharat / state

मोबाइल लूटने का विरोध किया तो रिक्शा चालक की चाकू मारकर कर दी हत्या, एक हफ्ते में 6 मर्डर...! - rickshaw puller stabbed to death

Rickshaw puller stabbed to death: दिल्ली में लूट का विरोध करने पर रिक्शा चालक की हत्या करने की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में दो नाबालिग को दबोचा है और जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने रविवार रात रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास बुलंद मस्जिद के सामने एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

दिल्ली में रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या (ETV Bharat)

डीसीपी ने बताया कि, जब आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान शास्त्री पार्क के डी ब्लॉक निवासी अब्दुल कयूम (32) के रूप में की गई. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से कराया गया. इसके बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो नाबालिगों की पहचान करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने रिक्शा चालक का मोबाइल लूटने की कोशिश की थी. इसी का विरोध करने पर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हत्या, लूट और स्नैचिंग आम बात हो गई है. स्थिति यह है कि बदमाश अब हत्या करने से भी नहीं डरते. पुलिस इसपर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है.

हाल ही में सामने आईं हत्या की कई घटनाएं

  1. 15 सितंबर- लूट के लिए रिक्शा चालक की हत्या
  2. 14 सितंबर- गीता कॉलोनी में दो भाईयों की चाकू मारकर हत्या
  3. 14 सितंबर- अवैध संबंधों के शक में महिला की गला रेतकर हत्या
  4. 13 सितंबर- व्यक्ति ने गला घोटकर की पत्नी की हत्या
  5. 12 सितंबर- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने की जिम मालिक की हत्या
  6. 10 सितंबर- महिला की गला रेतकर हत्या

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने रविवार रात रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास बुलंद मस्जिद के सामने एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

दिल्ली में रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या (ETV Bharat)

डीसीपी ने बताया कि, जब आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान शास्त्री पार्क के डी ब्लॉक निवासी अब्दुल कयूम (32) के रूप में की गई. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से कराया गया. इसके बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो नाबालिगों की पहचान करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने रिक्शा चालक का मोबाइल लूटने की कोशिश की थी. इसी का विरोध करने पर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हत्या, लूट और स्नैचिंग आम बात हो गई है. स्थिति यह है कि बदमाश अब हत्या करने से भी नहीं डरते. पुलिस इसपर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है.

हाल ही में सामने आईं हत्या की कई घटनाएं

  1. 15 सितंबर- लूट के लिए रिक्शा चालक की हत्या
  2. 14 सितंबर- गीता कॉलोनी में दो भाईयों की चाकू मारकर हत्या
  3. 14 सितंबर- अवैध संबंधों के शक में महिला की गला रेतकर हत्या
  4. 13 सितंबर- व्यक्ति ने गला घोटकर की पत्नी की हत्या
  5. 12 सितंबर- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने की जिम मालिक की हत्या
  6. 10 सितंबर- महिला की गला रेतकर हत्या

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.