गाजीपुर : जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में गुरुवार की देर शाम युवक को मामूली कहासुनी के बाद मनबढ़ों ने गोली मार दी. युवक लहुलुहान होकर गिर पड़ा. इस घटना से गांव के लोगों में खलबली मच गई. आक्रोशित गांव वालों ने राजमार्ग जाम पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि पड़ोस के गांव डूहियां के दबंग मनबढ़ों से धर्मेंद्र (22) का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद धर्मेंद्र की इनसे मारपीट हुई. शाम को बाजार में मुंह पर कपड़ा बांधकर आए दबंगों ने धर्मेंद्र पर गोलियां दाग दी और फरार हो गये. गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर, सीओ जमानियां मय भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़े-पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री ने लाइसेंसी पिस्टल से छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में पुलिस
आक्रोशित गांव वालों ने इस वारदात को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने ग्रामिणों और परिजनों को समझाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया. घंटे भर बाद सड़क से जाम हट सका. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घरो पर दबिश दिया, लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
यह भी पढ़े-हाथरस में 13 साल की लड़की से गैंगरेप: वीडियो बनाकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाने के लिए करते थे मजबूर, FIR दर्ज