बलिया: जिले में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है. बदमाशों को तो अब पुलिस का भी खौंफ नहीं है. शनिवार की देर रात पुलिस चौकी के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र नेता को गोली मार दी और फरार हो गये. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है.
शनिवार की देर रात मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के छात्र नेता शिवप्रांन्त सिंह अपने घर जा रहा था. इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने सुखपुरा थाना के हनुमानगंज पुलिस चौकी के ठीक पास ही उसे गोली मार दी और फरार हो गये. इस दौरान शिवप्रांन्त सिंह को दो गोलीयां लग गई. तड़पते हुए वह किसी तरह जान बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी के अंदर पहुंचा.
शिवप्रांन्त सिंह को खून से लथपथ हालत में देख चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल छात्र नेता को बाइक से किसी तरह जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकार गौरव कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो वहां एक खाली बुलेट भी बरामद हुई.
बलिया एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि थाना सुखपुरा में हनुमानगंज चौकी अंतर्गत एक शिवप्रांन्त सिंह नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी. एक गोली उनके पैर में लगी है और दूसरी गोली पीठ में लगी है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे BHU रेफर कर दिया है. पुलिस ने परिजनों से प्राप्त तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है. पुलिस और भी कई सारे पहलुओं पर जांच कर रही हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.