ETV Bharat / state

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कहासुनी होने के बाद पेट्रोल पंप पर लगाई आग

अजमेर में कहासुनी होने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर ही आग लगा दी.

पेट्रोल पंप पर लगाई आग
पेट्रोल पंप पर लगाई आग (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

अजमेर : जनाना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने आग लगा दी. आग लगाने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. आग लगते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से समय रहते आग पर काबू पा लिया. पेट्रोल पंप मालिक ने दो बदमाशों सहित अन्य की नामजद शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी है. वहीं, पुलिस को पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है.

समय रहते पाया आग पर काबू : सीओ नार्थ रूद्र शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने आए बदमाशों का पेट्रोल पंप कर्मी से पेट्रोल भरवाने और पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद बदमाश धमकी देकर वहां से रवाना हो गए. कुछ देर बाद वह वापस लौटे और उन्होंने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पेट्रोल पंप परिसर में ही स्थित कार्यालय में भी बदमाशों ने आग लगा दी. आग भयानक रूप ले पाती इससे पहले मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया.

पढ़ें. पत्तल-दोने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, चारों तरफ धुआं ही धुआं

पेट्रोल पंप पर आग लगाने की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर दो बदमाशों की पहचान हो गई है. इनमें देवा गुर्जर और देवकरण फौजी समेत अन्य शामिल हैं. पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है घटना के समय कि पेट्रोल पंप पर टैंक में 65 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल मौजूद था.

अजमेर : जनाना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने आग लगा दी. आग लगाने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. आग लगते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से समय रहते आग पर काबू पा लिया. पेट्रोल पंप मालिक ने दो बदमाशों सहित अन्य की नामजद शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी है. वहीं, पुलिस को पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है.

समय रहते पाया आग पर काबू : सीओ नार्थ रूद्र शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने आए बदमाशों का पेट्रोल पंप कर्मी से पेट्रोल भरवाने और पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद बदमाश धमकी देकर वहां से रवाना हो गए. कुछ देर बाद वह वापस लौटे और उन्होंने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पेट्रोल पंप परिसर में ही स्थित कार्यालय में भी बदमाशों ने आग लगा दी. आग भयानक रूप ले पाती इससे पहले मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया.

पढ़ें. पत्तल-दोने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, चारों तरफ धुआं ही धुआं

पेट्रोल पंप पर आग लगाने की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर दो बदमाशों की पहचान हो गई है. इनमें देवा गुर्जर और देवकरण फौजी समेत अन्य शामिल हैं. पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है घटना के समय कि पेट्रोल पंप पर टैंक में 65 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.