नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने दो युवकों पर गोली चला दी. घायलों को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. घायल को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय अरबाज के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान 22 वर्षीय आबिद के रूप में हुई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की शनिवार रात करीब 8:45 बजे सीलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी पुलिया सार्वजनिक शौचालय के पास दो युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-गौरव सिंघल हत्याकांड में दिल्ली पुलिस का खुलासा, पिता ने अपमान का बदला लेने के लिए किया बेटे का मर्डर
उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डीसीपी ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक अरबाज के खिलाफ दंगा, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश और हत्या समेत 5 मामले दर्ज थे. पिछले साल जून महीने में भी अरबाज को गोली मारकर घायल किए जाने की बात सामने आई है. इस घटना में अरबाज के भाई हमजा की मौत हो गई थी, जिसके बाद मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं घायल आबिद के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-अंकित सक्सेना मर्डर केस: अंकित की मां कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, जाएगी ऊपरी अदालत