पटना: राजधानी पटना में बाकरगंज स्वर्ण व्यवसायियों का गढ़ माना जाता है. जहां ढेर सारे आभूषण के दुकान है, वहीं से श्रीराम ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद कर देर रात अपने घर जा रहे थे इस दौरान अपराधियों ने नाला रोड में उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने मौके पर तीन से चार राउंड फायरिंग भी की और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. चार की संख्या में आए अपराधी स्कॉर्पियो और स्कूटी पर सवार थे. जिसमें एक अपराधी को पकड़ लिया गया.
"इस दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी काफी धुनाई भी की गई लेकिन अन्य अपराधी लूट गए पैसे लेकर फरार हो गए."-स्वर्ण व्यवसायी
सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी: पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज में भागने वाले अपराधियों की तस्वीर सामने आई है, उन्हें जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. वहीं स्वर्ण व्यवसायी के बयान पर स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया है. मौके पर कदम कुआं थाने की पुलिस एवं टाउन डीएसपी ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में एक और सोना व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
एक अपराधी गिरफ्तार: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि श्री राम ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, इस दौरान नाला रोड में अपराधियों ने उन्हें रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया. पैसे छीनने के दौरान अपराधियों और व्यवसायी में काफी देर तक नोक-झोंक भी हुई लेकिन अपराधियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर पैसे लूट लिए और फरार हो गए. हालांकि एक अपराधी को पकड़ लिया गया है.
"अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिया गया है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायत जारी है."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी पटना