ETV Bharat / state

दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल - firing in delhi - FIRING IN DELHI

दिल्ली के तिलक नगर के एक कार के शोरूम में सोमवार देर शाम बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में सात लोग घायल हो गए. साथ ही शोरूम में लगे सारे कांच के शीशे टूट गए. फायरिंग की वारदात पांच करोड़ की फिरौती के लिए किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार देर शाम कई राउंड फायरिंग की गई. इस तड़तड़ाहट फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर में एक कार के शोरूम पर गोलियां चलाई गई हैं. बदमाशों ने शोरूम को निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां चलाई. इस गोलीकांड घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की वारदात 5 करोड़ की फिरौती के लिए किया गया था.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया की बाइक सवार 3 से 4 बदमाश आए थे और उन्होंने कार शोरूम के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान शोरूम का शीशा टूट गया. शीशे के टुकड़े लगने से सात लोग घायल हो गए. जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास त्यागी का इलाज जयपुर गोल्डन अस्पताल में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि वह शोरूम के अंदर मौजूद थे. वे अपने बेटे के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट देने के लिए कार खरीदने गए थे. विकास त्यागी के अनुसार पहले दो बदमाश शोरूम के अंदर आते हैं और चारों तरफ देखते हैं. फिर अचानक गेट के पास जाकर वह गोलियां चलाने लगता है. इस दौरान उन्हें भी एक गोली लगी. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार गोली शोरूम में मौजूद किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी, बल्कि शीशे का टुकड़ा लगने के कारण लोग घायल हुए. उस दौरान अंदर और बाहर पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई थी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: रोडरेज में कार सवार दबंगों ने महिला की कार पर ईंट-पत्थर से किया हमला, पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से पहले शोरूम के एक स्टाफ को चिट्ठी दी थी. जिसमें नवीन वाली उर्फ भाऊ गिरोह का नाम लिखा हुआ था और 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया है. इस भाऊ गिरोह के कई बदमाश दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय है और उस पर इनाम भी घोषित है. पुलिस का कहना है की क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही शोरूम के मालिक से भी बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर एनईए के अध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार देर शाम कई राउंड फायरिंग की गई. इस तड़तड़ाहट फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर में एक कार के शोरूम पर गोलियां चलाई गई हैं. बदमाशों ने शोरूम को निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां चलाई. इस गोलीकांड घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की वारदात 5 करोड़ की फिरौती के लिए किया गया था.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया की बाइक सवार 3 से 4 बदमाश आए थे और उन्होंने कार शोरूम के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान शोरूम का शीशा टूट गया. शीशे के टुकड़े लगने से सात लोग घायल हो गए. जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास त्यागी का इलाज जयपुर गोल्डन अस्पताल में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि वह शोरूम के अंदर मौजूद थे. वे अपने बेटे के जन्मदिन पर उसे गिफ्ट देने के लिए कार खरीदने गए थे. विकास त्यागी के अनुसार पहले दो बदमाश शोरूम के अंदर आते हैं और चारों तरफ देखते हैं. फिर अचानक गेट के पास जाकर वह गोलियां चलाने लगता है. इस दौरान उन्हें भी एक गोली लगी. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार गोली शोरूम में मौजूद किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी, बल्कि शीशे का टुकड़ा लगने के कारण लोग घायल हुए. उस दौरान अंदर और बाहर पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई थी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: रोडरेज में कार सवार दबंगों ने महिला की कार पर ईंट-पत्थर से किया हमला, पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से पहले शोरूम के एक स्टाफ को चिट्ठी दी थी. जिसमें नवीन वाली उर्फ भाऊ गिरोह का नाम लिखा हुआ था और 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया है. इस भाऊ गिरोह के कई बदमाश दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय है और उस पर इनाम भी घोषित है. पुलिस का कहना है की क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही शोरूम के मालिक से भी बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर एनईए के अध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.