उदयपुर. जिले की अम्बामाता थाना इलाके के साइफन चौराहे के समीप नकाब पोश चोरों ने बैंक का एटीएम मशीन काटकर, उसमें रखे करीब 14 लाख पार कर दिए. घटना रविवार की है. चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर दिया. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
14 लाख लेकर हुए फरार : अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साइफन चौराहे के नजदीक आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश उसमें रखे करीब 14 लाख रुपए उड़ा ले गए. नाकाबंदी प्वाइंट पर राह चलते व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि एटीएम के बाहर भीड़ लगी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एटीएम लूट का पता चला. पुलिस के अधिकारी एटीएम के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं. वहीं, एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें. चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम, 87900 रुपए चुराने के बाद लगाई आग
इसे भी पढे़ं. चोरों के हौसले बुलंद, बैंक के एटीएम को कटर से काटकर चुराए 3 लाख रुपये
सीसीटीवी में ये दिखा : पुलिस को एटीएम में लगे सीसीटीवी का फुटेज मिला, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश बदमाश एटीएम में घुसता है. बदमाश ने अंदर आते ही कैमरे पर पहले ब्लैक स्प्रे किया ताकि घटना रिकॉर्ड नहीं हो सके. घटनाक्रम रविवार सुबह का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.