अलवर. जिले में बीती रात को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय का बदमाशों ने गेट तोड़ दिया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि "इतने सालों के राजनीतिक जीवन में मैंने किसी से भी कोई रंजिश नहीं रखी और न ही मेरी किसी से कोई दुश्मनी है. शहर में ये घटना होना बहुत ही गलत है. थाने के पास मुख्य मार्ग पर मेरा ऑफिस है. एक गाड़ी रात को मेरे ऑफिस के सामने आकर रुकती है और गाड़ी के अंदर से चार लोग बाहर निकलते हैं. इसके बाद चालक गेट को टक्कर मार कर तोड़ देता है, ये गलत है."
थाना प्रभारी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के गेट तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. कार्यालय का गेट तोड़ने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
प्रदेश में बढ़ रहा है अपराध : टीकाराम जूली ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में अपराध बढ़ रहा है, उसकी वो निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग यह दावा करते हैं कि हम अच्छी सरकार देंगे. उनको अलवर में रोजाना हो रही घटनाएं नजर नहीं आ रही हैं. कोई किसी की दुकान में जाकर गोली मार देता है, तो कहीं चोरी होती है. लूटपाट, दुष्कर्म की घटनाएं भी राजस्थान में बढ़ती जा रही हैं. सरकार को जल्द से जल्द इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए और इसकी रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिए.