ETV Bharat / state

दिल्ली: बुराड़ी में बदमाशों की दबंगई, मामूली कहासुनी में दो लड़कों की जमकर पिटाई - Bullying of miscreants in Burari - BULLYING OF MISCREANTS IN BURARI

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संत नगर मार्केट में बेरहमी से दो युवकों को पीटा गया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.

दिल्ली के बुराड़ी में बदमाशों की दबंगई
दिल्ली के बुराड़ी में बदमाशों की दबंगई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला बुराड़ी थाना इलाके के संत नगर मार्केट से सामने आया है. जहां 4 से 5 की संख्या में दबंगों ने दो लड़कों को बेरहमी से पीटा. अब इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. बुराडी थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.

हैरानी की बात है कि इस पूरी वारदात के समय 10 से 12 स्थानीय निवासी व राहगीर वारदात के दौरान मूकदर्शक बनकर जिंदगी और मौत का तमासा देख रहे थे. चश्मदीद व घायलों के भाई ने बताया कि वह रात के समय अपने घर से भाई के साथ संत नगर मार्केट गया था. जहां पर उनका दूसरा दोस्त भी मिल गया. वहीं, दुकान के पास खड़े कुछ दबंगों से हाथ टच होने पर आपसी कहासुनी हो गई, जहां दबंगों ने मामूली सी बात पर दोनों के साथ खूनी खेल खेलना शुरू किया. जब दबंगों का इतने में भी गुस्सा शांत नही हुआ तो उन्होंने ईंट और पत्थरों से जमीन पर घायल पड़े दोनों युवकों के सिर पर कई बार वार किए.

पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि 23 अगस्त से अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ देखे जा सकते हैं. फिलहाल, पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला बुराड़ी थाना इलाके के संत नगर मार्केट से सामने आया है. जहां 4 से 5 की संख्या में दबंगों ने दो लड़कों को बेरहमी से पीटा. अब इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. बुराडी थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.

हैरानी की बात है कि इस पूरी वारदात के समय 10 से 12 स्थानीय निवासी व राहगीर वारदात के दौरान मूकदर्शक बनकर जिंदगी और मौत का तमासा देख रहे थे. चश्मदीद व घायलों के भाई ने बताया कि वह रात के समय अपने घर से भाई के साथ संत नगर मार्केट गया था. जहां पर उनका दूसरा दोस्त भी मिल गया. वहीं, दुकान के पास खड़े कुछ दबंगों से हाथ टच होने पर आपसी कहासुनी हो गई, जहां दबंगों ने मामूली सी बात पर दोनों के साथ खूनी खेल खेलना शुरू किया. जब दबंगों का इतने में भी गुस्सा शांत नही हुआ तो उन्होंने ईंट और पत्थरों से जमीन पर घायल पड़े दोनों युवकों के सिर पर कई बार वार किए.

पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि 23 अगस्त से अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ देखे जा सकते हैं. फिलहाल, पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.