नई दिल्ली/नोएडा: घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर चाकू और सरिया से हमला करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, नोएडा में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया. जनाकरी के अनुसार, घायल सिक्योरिटी गार्ड का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस को दी शिकायत में सरफाबाद निवासी सागर ने बताया कि दिवाली वाले दिन वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. रात को कुछ लोग शिकायतकर्ता के घर के बाहर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. अंदर से देखा तो पाया कि नीरज, सुनील, अमित और कुलदीप नामक व्यक्ति घर के बाहर खड़े थे और नीरज के हाथ में चाकू है. साथ ही अन्य के साथ में सरिया समेत अन्य हथियार था.
शिकायतकर्ता को देखते ही नीरज ने उसपर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद अन्य आरोपी सरिया से वार करते रहे थे. लहूलुहान हालत में भागकर शिकायतकर्ता पड़ोसी के घर पहुंचा और अपनी जान बचाई. इसके बाद सागर के घर वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल शिकायतकर्ता को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं, केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं.
ऑटो की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड घायल: नोएडा में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस को दी शिकायत में शाहजहांपुर निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उनका भाई जुगेश कुमार जेनिथ सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. बीते दिनों जुगेश अपना बैग ठीक कराने जा रहा था. जब वह वेदवन पार्क के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा तभी पीछे से आए ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से वह घायल हो गए. हादसे में उसका बांया पैर भी टूट गया. घायल का अभी भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद राहगीरों ने ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ऑटो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया था.
ये भी पढ़ें: