ETV Bharat / state

सरपंच पर जानलेवा हमला, मेडिकल कराने जाते समय रास्ता रोका, दुकान पर भी की तोड़ फोड़ - Attack on Sarpanch - ATTACK ON SARPANCH

Miscreants Attacked sarpanch, जोधपुर में बारी सरपंच पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने सरपंच की दुकान पर भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं पुलिस के साथ मेडिकल कराने जाने के दौरान भी बदमाशों ने उसका रास्ता रोका था.

Miscreants Attacked sarpanch and Vandalised Shop and car in Jodhpur
बदमाशों के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:33 PM IST

बदमाशों के हमला करने का सीसीटीवी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक सरपंच पर गुरुवार को कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इसको लेकर सरपंच ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वहीं, पुलिस जब सरपंच को मेडिकल के लिए ले जा रही थी तो दूसरे बदमाशों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया. इस बीच सरपंच की दुकान पर बदमाशों ने पहुंचकर हमला किया. उसकी कारों पर लाठियां और सरिए मारकर कांच तोड़ दिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि सरपंच का आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग भी की है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. सरपंच की रिपोर्ट पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सरपंच की रिपोर्ट पर रिडमलराम, हडमान राम और राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन से चार अन्य की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान - Miscreants attacked in dholpur

बारी सरपंच बजरंग ने बताया कि आज सुबह वह पंचायत क्षेत्र में एक जगह पर चल रहे विकास कार्य स्थल पर मौजूद था. इस दौरान उस पर रिडमलराम, हडमानराम, राजूराम ने हमला किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन बाद में जब एएसआई बुधाराम के साथ मेडिकल के लिए जा रहे थे उस समय हमलावरों के साथियों ने गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने सरपंच को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. साथ ही धमकी भी दी.

दुकान पर हमला, गाड़ियां तोड़ी : सरपंच का आरोप है कि दोपहर में रामनिवास तरड, महेंद्र डूडी सहित अन्य धनारी गांव स्थित दुकान पर हमला करने पहुंचे. कुछ अन्य बदमाशों के चेहरे पर कपड़े बंधे हुए थे. उन्होंने लाठियां और सरियों से गाड़ियों पर ताबड़तोड़ वार किए. मेडिकल स्टोर पर बैठे लोगों पर हमला करने का भी प्रयास किया. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों के हमला करने का सीसीटीवी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक सरपंच पर गुरुवार को कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इसको लेकर सरपंच ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वहीं, पुलिस जब सरपंच को मेडिकल के लिए ले जा रही थी तो दूसरे बदमाशों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया. इस बीच सरपंच की दुकान पर बदमाशों ने पहुंचकर हमला किया. उसकी कारों पर लाठियां और सरिए मारकर कांच तोड़ दिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि सरपंच का आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग भी की है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. सरपंच की रिपोर्ट पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सरपंच की रिपोर्ट पर रिडमलराम, हडमान राम और राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन से चार अन्य की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान - Miscreants attacked in dholpur

बारी सरपंच बजरंग ने बताया कि आज सुबह वह पंचायत क्षेत्र में एक जगह पर चल रहे विकास कार्य स्थल पर मौजूद था. इस दौरान उस पर रिडमलराम, हडमानराम, राजूराम ने हमला किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन बाद में जब एएसआई बुधाराम के साथ मेडिकल के लिए जा रहे थे उस समय हमलावरों के साथियों ने गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने सरपंच को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. साथ ही धमकी भी दी.

दुकान पर हमला, गाड़ियां तोड़ी : सरपंच का आरोप है कि दोपहर में रामनिवास तरड, महेंद्र डूडी सहित अन्य धनारी गांव स्थित दुकान पर हमला करने पहुंचे. कुछ अन्य बदमाशों के चेहरे पर कपड़े बंधे हुए थे. उन्होंने लाठियां और सरियों से गाड़ियों पर ताबड़तोड़ वार किए. मेडिकल स्टोर पर बैठे लोगों पर हमला करने का भी प्रयास किया. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.