देहरादूनः राजधानी देहरादून के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर गली में 15 अगस्त की रात का युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गुट के अनेक दर्जन युवक एक युवक को लाठी, डंडों और पत्थरों से मारते हुए दिख रहे हैं. घायल युवक की तहरीर के आधार दो नामजद समेत 6 से 7 युवकों के खिलाफ थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस युवकों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.
क्लेमेंटाउन थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अंश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 15 अगस्त की रात अपने दोस्त की कार से आईएसबीटी से अपने कमरे के लिए जा रहा था. उसी दौरान दौरान सुभाष नगर वाली गली में अंश के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. अंश और गाड़ी पर अनगिनत लाठी-डंडों से हमला किया गया. जिससे उसके सिर पर 9 टांके आए हैं. जबकि गाड़ी को भी काफी क्षति पहुंची है. पुलिस ने पीड़ित अंश की तहरीर पर हमला करने वाले वैभव रावत और चैतन्य शर्मा समेत अज्ञात में 6 से 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं वीडियो वायरल होने और मामले की शिकायत मिलने पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में वैभव और चैतन्य शर्मा समेत अज्ञात में 6 से 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें एक युवक कोतवाली पटेल नगर में हुई मारपीट में भी शामिल था. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी गई हैं. इस तरह के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अस्पतालों में भी हुए हैं महिलाओं के साथ अपराध, इन घटनाओं ने किया था शर्मसार