ETV Bharat / state

दिल्ली में सब्जी विक्रेता से लूट, फ्लाईओवर से फेंका, एक दिन बाद होश आने पर पहुंचा पुलिस के पास - robbery from vegetable vendor - ROBBERY FROM VEGETABLE VENDOR

Robbery from vegetable vendor: दिल्ली में सब्जी विक्रेता से लूट का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने न सिर्फ उससे लूट की, बल्कि उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला..

सब्जी विक्रेता से लूट के आरोपी गिरफ्तार
सब्जी विक्रेता से लूट के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में उत्तरी पश्चिमी जिले के केशव पुरम इलाके में सब्जी विक्रेता के साथ लूट की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं, पीड़ित द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट कर उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, जहां वह 24 घंटे तक बेहोश पड़ा रहा. बाद में जब उसे होश आया तो उसने आसपास के लोगों मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पुलिस को जानकारी मिली की पीड़ित की रीढ़ की हड़़्डी और एक पैर टूट चुकी है.

यह है घटना: दिलीप नामक सब्जी विक्रेता घर से सुबह करीब 5 बजे आजादपुर आजादपुर मंडी के लिए निकला, जहां उसे सब्जियां खरीदनी थी. इस दौरान प्रेम बाड़ी पुल के पास पहुंचने पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे मारा और फिर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. वहां दीपक 24 घंटे तक झाड़ियों में ही बेहोश पड़े रहे. जब होश आने पर दिलीप ने लोगों की मदद से पुलिस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद अंडरपास में बदमाशों ने किराना व्यापारी से छीने 12 लाख रुपए, बाइक पर सवार थे बदमाश

अब भी एक फरार: इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. पुलिस को सफलता हाथ लगी और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से आजाद है. पुलिस ने दावा किया की जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मैं शर्मिंदा हूं...,अधिकारी पैसे लूटने में लगे हैं...जानिए BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ऐसा क्यों कहा

नई दिल्ली: राजधानी में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में उत्तरी पश्चिमी जिले के केशव पुरम इलाके में सब्जी विक्रेता के साथ लूट की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं, पीड़ित द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट कर उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, जहां वह 24 घंटे तक बेहोश पड़ा रहा. बाद में जब उसे होश आया तो उसने आसपास के लोगों मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पुलिस को जानकारी मिली की पीड़ित की रीढ़ की हड़़्डी और एक पैर टूट चुकी है.

यह है घटना: दिलीप नामक सब्जी विक्रेता घर से सुबह करीब 5 बजे आजादपुर आजादपुर मंडी के लिए निकला, जहां उसे सब्जियां खरीदनी थी. इस दौरान प्रेम बाड़ी पुल के पास पहुंचने पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे मारा और फिर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. वहां दीपक 24 घंटे तक झाड़ियों में ही बेहोश पड़े रहे. जब होश आने पर दिलीप ने लोगों की मदद से पुलिस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद अंडरपास में बदमाशों ने किराना व्यापारी से छीने 12 लाख रुपए, बाइक पर सवार थे बदमाश

अब भी एक फरार: इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. पुलिस को सफलता हाथ लगी और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से आजाद है. पुलिस ने दावा किया की जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मैं शर्मिंदा हूं...,अधिकारी पैसे लूटने में लगे हैं...जानिए BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ऐसा क्यों कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.