ETV Bharat / state

लव मैरिज के दो दिन बाद बदमाश की चाकू मारकर हत्या, मृतक और आरोपी दोनों हिस्ट्रीशीटर - MURDER OF HISTORY SHEETER

दीपावली के त्योहार से पहले एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है.

murder of history sheeter
मोहन नगर में चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2024, 7:49 PM IST

दुर्ग: शहर के मोहन नगर थाना इलाके में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों का पूर्व से ही विवाद रहा है. मृतक और हत्यारा दोनों बदमाश हैं पुलिस के रिकार्ड में दोनों का अपराध दर्ज रहा है. विवाद के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार है.

चाकू मारकर बदमाश की हत्या: पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास ने अपने पुराने साथी परमेश्वर निर्मलकर ऊर्फ टोफू को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग डर गए. गंभीर हालत में घायल परमेश्वर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है. फरार आरोपी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

मोहन नगर में चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

मृतक शख्स और आरोपी दोनों पूर्व में दोस्त रह चुके हैं. दोनों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश रही है. फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

बीच बचाव में युवक भी जख्मी: घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने परमेश्वर को बचाने की कोशिश की जिससे नाराज आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक परमेश्वर ऊर्फ टोफू की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. मृतक ने लव मैरिज की थी.

ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों का चक्काजाम
स्टील सिटी में सूने मकानों को निशाना बना रहे चोर, पुलिस के दावे फेल
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली

दुर्ग: शहर के मोहन नगर थाना इलाके में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों का पूर्व से ही विवाद रहा है. मृतक और हत्यारा दोनों बदमाश हैं पुलिस के रिकार्ड में दोनों का अपराध दर्ज रहा है. विवाद के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार है.

चाकू मारकर बदमाश की हत्या: पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास ने अपने पुराने साथी परमेश्वर निर्मलकर ऊर्फ टोफू को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग डर गए. गंभीर हालत में घायल परमेश्वर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है. फरार आरोपी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

मोहन नगर में चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

मृतक शख्स और आरोपी दोनों पूर्व में दोस्त रह चुके हैं. दोनों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश रही है. फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

बीच बचाव में युवक भी जख्मी: घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने परमेश्वर को बचाने की कोशिश की जिससे नाराज आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक परमेश्वर ऊर्फ टोफू की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. मृतक ने लव मैरिज की थी.

ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों का चक्काजाम
स्टील सिटी में सूने मकानों को निशाना बना रहे चोर, पुलिस के दावे फेल
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.